IND vs AUS: मेलबर्न में हार के बाद पेन को याद आए स्मिथ-वार्नर, कहा- भारतीय गेंदबाज सर्वश्रेष्ठ

मैच के बाद एक बयान में टिम पेन (Tim Paine) ने कहा, 'हम संभवत: वर्तमान में वैश्विक स्तर पर सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों के खिलाफ खेल रहे हैं और हमारे शीर्ष-6 बल्लेबाजों में अनुभव की कमी है. हमें आगे बढ़ने के लिए सकारात्मक पहलुओं को तलाशना होगा.'

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IND vs AUS: मेलबर्न में हार के बाद पेन को याद आए स्मिथ-वार्नर, कहा- भारतीय गेंदबाज सर्वश्रेष्ठ

IND vs AUS: मेलबर्न में हार के बाद पेन को याद आए स्मिथ-वार्नर

Advertisment

भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में 137 रनों से हार का सामना करने वाली ऑस्ट्रेलिया (Australia) टीम के कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने मेहमान टीम के तेज गेंदबाजों की सराहना की है. टिम पेन (Tim Paine) का कहना है कि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज विश्व स्तर पर सर्वश्रेष्ठ हैं. इसके अलावा, टिम पेन (Tim Paine) ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के निराशाजनक प्रदर्शन पर खेद जाहिर करते हुए कहा कि टीम के शीर्ष और मध्य स्तर की बल्लेबाजी में अनुभव की कमी है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर रविवार को समाप्त हुए तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 137 रनों से हराया और चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. 

मैच के बाद एक बयान में टिम पेन (Tim Paine) ने कहा, 'हम संभवत: वर्तमान में वैश्विक स्तर पर सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों के खिलाफ खेल रहे हैं और हमारे शीर्ष-6 बल्लेबाजों में अनुभव की कमी है. हमें आगे बढ़ने के लिए सकारात्मक पहलुओं को तलाशना होगा.'

टिम पेन (Tim Paine) ने कहा, 'यह निराशाजनक है. मुझे लगता था कि हमने पर्थ में अच्छी लय हासिल की है, लेकिन अनुभवहीन बल्लेबाजी के साथ आप ऐसी की पारी खेल सकते हैं, तो हमने पहली पारी में दिखाया. हम इस मैच से सबक लेंगे.'

और पढ़ें: रोहित शर्मा के फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी, 'हिटमैन' के घर आई नन्हीं परी, नहीं खेलेंगे सिडनी टेस्ट 

मैच में मिली हार से निराश ऑस्ट्रेलिया (Australia) क्रिकेट टीम के कप्तान टिम टिम पेन (Tim Paine) को स्टार बल्लेबाजों डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की कमी बेहद खल रही है. वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, टिम पेन (Tim Paine) का कहना है कि स्मिथ और वॉर्नर के टीम में शामिल होने के बाद उसके प्रदर्शन में एक बड़ा अंतर नजर आएगा.

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर रविवार को खेले गए मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 137 रनों से हराकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) बल्लेबाजी बेहद कमजोर नजर आई और इसी से निराश टिम पेन (Tim Paine) को टीम में वॉर्नर और स्मिथ की जरूरत का एहसास हुआ.

टिम पेन (Tim Paine) ने कहा, 'अगर आपके पास विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं और वे आपकी टीम में शामिल नहीं हैं, तो उनकी कमी महसूस होती है. इस समय पर स्थिति सभी के लिए चुनौतीपूर्ण है और यह काफी निराशाजनक है.'

और पढ़ें: Viral: बीच पर बेटी जीवा संग मस्ती करते नजर आए महेंद्र सिंह धोनी, देखें वीडियो 

कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने कहा, 'हर खिलाड़ी हर संभव तरीके से कड़ी मेहनत कर रहा है. सबसे अहम बात यह है कि हमारे पास हमारे विश्व स्तरीय खिलाड़ी नहीं है और जब टीम में उनकी वापसी होगी, तो टीम के प्रदर्शन में साफतौर पर एक बड़ा अंतर नजर आएगा.'

इस मैच में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले पैट कमिस की प्रशंसा करते हुए टिम पेन (Tim Paine) ने कहा कि वह सभी सीरीज में अच्छा खेलते रहे हैं.

टिम पेन (Tim Paine) ने कहा, 'हम सब जानते हैं कि वह कितने अच्छे खिलाड़ी हैं. हमारे लिए वह शानदार रहे हैं. हमें उनके जैसा प्रदर्शन करने वाले और खिलाड़ियों की जरूरत है.'

और पढ़ें: Ranji Trophy, Round 8, Day 1, Roundup: वसीम जाफर का 56वां शतक, दिल्ली की लड़खड़ाती शुरुआत, देखें दिन भर का हाल

उल्लेखनीय है कि इस साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान बॉल टेम्परिंग के लिए स्मिथ और वॉर्नर पर को 12 माह के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया, जो अगले साल मार्च में समाप्त होगा.

Source : News Nation Bureau

david-warner steve-smith india vs australia 3rd test IND vs AUS 3rd Test Tim Paine Tim Paine Australia smith warner ban
Advertisment
Advertisment
Advertisment