IND vs AUS : टेस्ट मैचों से पहले ईशांत शर्मा ने कही बड़ी बात, बताया टीम का लक्ष्य

तेज गेंदबाज का कहना है कि भारतीय टीम के लिए अभ्यास मैच बेहद जरूरी है, क्योंकि यह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम की लय तय करेगा.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IND vs AUS : टेस्ट मैचों से पहले ईशांत शर्मा ने कही बड़ी बात, बताया टीम का लक्ष्य

IND vs AUS : टेस्ट मैचों से पहले ईशांत शर्मा ने कही बड़ी बात

Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) शर्मा ने मंगलवार को कहा कि टीम का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतना है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज 6 दिसम्बर से एडिलेड में शुरू हो रही है. ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने कहा कि कोई भी खिलाड़ी व्यक्तिगत रूप से बेहतर प्रदर्शन देने के बजाए एक टीम के रूप में टेस्ट सीरीज जीतने पर ध्यान दे रहे हैं.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की एकादश के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रहे अभ्यास मैच से पहले ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने संवाददाताओं से कहा, 'हमारे लिए सबसे बड़ी चीज है इस सीरीज को जीतना और हर खिलाड़ी इसी पर ध्यान दे रहा है. हमारा केवल एक ही लक्ष्य है ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतना.'

और पढ़ें: PAK vs NZ: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को पारी और 16 रनों से हराया, यासिर बनें मैच के हीरो

ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने कहा, 'हर कोई इसके लिए जुनूनी हैं और सीरीज जीतने के लिए प्रेरित भी. ऑस्ट्रेलिया में ही नहीं, बल्कि इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी खेलने के दौरान हम प्रेरित थे. मुझे लगता है कि यह हमारे लिए सबसे बड़ा अवसर है.'

और पढ़ें:  विदेशी धरती पर भारतीय टेस्ट क्रिकेट के 5 सबसे सफलतम कप्‍तान, देखें कौन है नं 1 

तेज गेंदबाज का कहना है कि भारतीय टीम के लिए अभ्यास मैच बेहद जरूरी है, क्योंकि यह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम की लय तय करेगा.

ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) का मानना है कि खिलाड़ियों पर दबाव रहता है.

उन्होंने कहा, 'अगर आप अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, तो दबाव रहेगा. मुझे लगता है कि मेरे लिए यह एक अच्छा अवसर है, क्योंकि टीम में मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ियों के होने से आपके लिए टीम में प्रतिस्पर्धा अधिक हो जाती है. ऐसे में अगर आप अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे, तो आपको बैंच पर बैठकर मैच देखना होगा.'

Source : IANS

Indian Cricket team Ishant Sharma India Tour of Australia Australia Test Series australia v india
Advertisment
Advertisment
Advertisment