India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का आगाज होगा. सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी साल 1996 में शुरू हुई और तब से अभी तक कुल 15 सीरीज का आयोजन हुआ है. इस दौरान भारत ने 9 बार ट्रॉफी को अपने नाम किया है. जबकि पांच बार कंगारू टीम को जीत मिली है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में एक सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में विराट कोहली (Virat Kohli) भारतीय बल्लेबाजों में आगे हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ऋषभ पंत की वो पारी, गाबा का टूटा था घमंड, अपने बाजीगर को मिस करेगी टीम इंडिया
कोहली ने एक सीरीज में लगाए हैं 4 शतक
विराट कोहली ने साल 2014 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कुल 4 शतक जड़े थे. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के कप्तानी छोड़ने के बाद इसी साल कोहली को टेस्ट में कप्तानी मिली थी. एक सीरीज में शतक लगाने के मामले में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) दूसरे नंबर पर हैं. पुजारा ने साल 2018 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3 शतक लगाए थे. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम है. सचिन ने साल 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 शतक लगाए थे.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की वो यादगार पारियां, जिसे कभी नहीं भूलना चाहेंगे क्रिकेट फैंस
इस मामले में चौथे नंबर पर वीवीएस लक्ष्मण का नाम आता है. उन्होंने 2003 में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान 2 शतक लगाए थे. सचिन ने दो बार यह कारनामा किया है. 2007 में भी सचिन ने 2 शतक लगाए थे. वहीं, पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने 2008 में दो शतक जड़े थे. इस मामले में आखिरी नंबर पर मुरली विजय का नाम है. उन्होंने 2013 में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2 शतक लगाए थे.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के एक सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
नाम |
शतक |
साल |
विराट कोहली |
4 |
2014 |
चेतेश्वर पुजारा |
3 |
2018 |
सचिन तेंदुलकर |
2 |
1998 |
वीवीएस लक्ष्मण |
2 |
2003 |
सचिन तेंदुलकर |
2 |
2007 |
गौतम गंभीर |
2 |
2008 |
मुरली विजय |
2 |
2013 |