ऑस्ट्रेलिया (Australia) के हरफनमौला खिलाड़ी मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) बुधवार से भारत के खिलाफ यहां होने वाले सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब (Peter Handscomb)की जगह खेल सकते हैं. 'क्रिकइंफो' के अनुसार, बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) से पहले कयास लगाए जा रहे हैं कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) की पिच धीमी रहेगी, जिसके कारण मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) का पलड़ा पीटर हैंड्सकॉम्ब (Peter Handscomb) पर भारी नजर आ रहा है.
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने कहा, 'एक संतुलित टीम में आपके पास ऐसे खिलाड़ी होते हैं जो कुछ ओवर गेंदबाजी कर सकते हैं इसलिए मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) ऐसे विकेट पर बेहतर साबित हो सकते हैं जो एडिलेड और पर्थ से अलग हो. हमें मालूम था कि वहां मुकाबला कांटे का होगा जबकि वहां पिच पर थोड़ी घास और नमी भी थी.'
और पढ़ें: INDvsAus: बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले अजिंक्य रहाणे ने किया दावा, कहा- अगले मैच में लगाउंगा शतक
जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने कहा, 'हमारे तेज गेंदबाज भाग्यशाली रहे हैं कि उन्हें भारतीय गेंदबाजों से कम ओवर डालने पड़े हैं. हम सभी चीजों को ध्यान में रखकर निर्णय लेंगे. पीटर हैंड्सकॉम्ब (Peter Handscomb) और मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) दोनों ही स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ बेहतर खेलते हैं. यह निर्णय बहुत मुश्किल है, आप आमतौर पर एक पोजिशन के बारे में बात करते हैं और वहीं निर्णय आपको बहुत दुविधा में डालते हैं.'
और पढ़ें: IND vs AUS: मिशेल जॉनसन ने कोहली की कप्तानी पर उठाए सवाल, इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने किया विराट का समर्थन
चार मैचों की सीरीज फिलहाल, एक-एक से बराबर पर चल रही है.
Source : IANS