IND vs AUS 1st Test: टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन बनाने वाले 12वें भारतीय बने पुजारा, लगाया 16वां शतक

अपने करियर के दौरान चेतेश्वर पुजारा (Cheteswer Pujara) ने 108 पारियों में आठ बार नाबाद रहते हुए 50.28 के औसत से रन बनाए हैं.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IND vs AUS 1st Test: टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन बनाने वाले 12वें भारतीय बने पुजारा, लगाया 16वां शतक

चेतेश्वर पुजारा (Cheteswer Pujara)

Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteswer Pujara) ने टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन पूरे कर लिए हैं. इस मुकाम पर पहुंचने वाले वह 12वें भारतीय हैं. चेतेश्वर पुजारा (Cheteswer Pujara) ने एडिलेड ओवल मैदान पर आस्ट्रेलिया के साथ गुरुवार को शुरू हुए पहले टेस्ट मैच के पहले दिन 123 रनों की पारी के साथ पांच हजारी क्लब में अपना नाम दर्ज कराया. अपना 65वां टेस्ट मैच खेल रहे चेतेश्वर पुजारा (Cheteswer Pujara) के 5028 रन हो गए हैं.

अपने करियर के दौरान चेतेश्वर पुजारा (Cheteswer Pujara) ने 108 पारियों में आठ बार नाबाद रहते हुए 50.28 के औसत से रन बनाए हैं. 206 नाबाद उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत योग है और उनके नाम 16 शतक और 19 अर्धशतक हैं. पांच बार वह शून्य पर आउट हुए हैं.

मौजूदा टीम में सिर्फ कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) (6334) ने चेतेश्वर पुजारा (Cheteswer Pujara) से अधिक रन बनाए हैं. वैसे भारत के लिए टेस्ट मैचों मे सबसे अधिक रन बनाने का रिकार्ड सचिन तेंदुलकर (15921) के नाम है.

और पढ़ें: IND vs AUS, 1st Test, Day 1: आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के नाम रहा पहला दिन, भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराश

तीन भारतीय-सचिन, राहुल द्रविड़ (13265) और सुनील गावस्कर (10122) दस हजारी क्लब में शामिल हैं. सचिन के नाम टेस्ट मैचों मे सबसे अधिक रन बनाने का रिकार्ड है.

भारत के लिए पांच हजार या उससे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सचिन, द्रविड़, गावस्कर, चेतेश्वर पुजारा (Cheteswer Pujara) और विराट कोहली (Virat Kohli) के अलावा वीवीएस लक्ष्मण (8781), वीरेंद्र सहवाग (8503), सौरव गांगुली (7212), दिलीप वेंगसरकर (6868), मोहम्मद अजहरुद्दीन (6215), गुंडप्पा विश्वनाथ (6080) और कपिल निखंज देव (5248) शामिल हैं.

गौर करने वाली बात यह है कि जिन 12 बल्लेबाजों ने भारत के लिए पांच हजार या उससे अधिक टेस्ट रन बनाए हैं, उनमें से सिर्फ पांच का औसत 50 के पार है और चेतेश्वर पुजारा (Cheteswer Pujara) उनमें से एक हैं. चेतेश्वर पुजारा (Cheteswer Pujara) के अलावा सचिन (53.78), द्रविड़ (52.63), गावस्कर (51.12), कोहली (54.13) का औसत 50 के पार गया है.

और पढ़ें: Watch Video: देखें कैसे उस्मान ख्वाजा के इस शानदार कैच ने विराट कोहली को भेजा पवेलियन  

कोहली टेस्ट मैचों में भारत के लिए सबसे अच्छे औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

Source : IANS

Virat Kohli Rohit Sharma India Cricket Team Cheteshwar pujara india vs australia 1st Test Adelaide Pujara Adelaide century
Advertisment
Advertisment
Advertisment