IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में रविचंद्रन अश्विन की कामयाबी पर चेतेश्वर पुजारा ने जताया भरोसा

चेतेश्वर पुजारा (Cheteswer Pujara) ने कहा, 'अगर आप उनका हालिया प्रदर्शन देखें तो मुझे लगता है कि उन्होंने काफी बदलाव किया है.'

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में रविचंद्रन अश्विन की कामयाबी पर चेतेश्वर पुजारा ने जताया भरोसा

स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin)

Advertisment

भारतीय टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteswer Pujara) ने कहा है कि स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने अपनी गेंदबाजी में कुछ परिवर्तन किया है जिसके बाद उन्हें गुरुवार से ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में कामयाब होने में मदद मिलेगी. सोमवार को एक प्रेस कॉन्फेंस के दौरान कहा कि रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ऑस्ट्रेलिया (Australia) में अपने प्रदर्शन में सुधार के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

चेतेश्वर पुजारा (Cheteswer Pujara) ने कहा, 'अगर आप उनका हालिया प्रदर्शन देखें तो मुझे लगता है कि उन्होंने काफी बदलाव किया है.'

चेतेश्वर पुजारा (Cheteswer Pujara) ने कहा कि वह मीडिया के सामने नहीं बता सकते कि रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने अपनी गेंदबाजी में क्या बदलाव किए हैं लेकिन उन्होंने जो बदलाव किए हैं उससे उन्हें फायदा होगा.

और पढ़ें: B'day Special MIthali Raj: इस मामले में विराट कोहली-रोहित शर्मा से भी आगे हैं मिताली राज 

चेतेश्वर पुजारा (Cheteswer Pujara) ने कहा, 'उन्होंने इंग्लैंड में काफी क्रिकेट खेला है. जाहिर तौर पर वहां परिस्थितियां काफी अलग थीं. वहां स्पिनर्स के लिए इतनी मदद नहीं थी. तो मुझे लगता है कि यहां ऑस्ट्रेलिया (Australia) में खेलते हुए वह जानते हैं कि उन्हें क्या करना है.'

चेतेश्वर पुजारा (Cheteswer Pujara) ने आगे कहा, 'उन्होंने 2015 में भी यहां सीरीज खेली थी. तो इस बार वह आत्मविश्वास से भरे हुए हैं. और उन्हें जो भी बदलाव करने जरूरी हैं वे वह पहले ही कर चुके हैं.'

और पढ़ें: Ind vs Aus: ऐडिलेड के क्यूरेटर की इस बात से परेशान हुई विराट सेना 

गौरतलब है कि रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) में खेले गए 6 टेस्ट मैचों में 54.71 के औसत से 21 विकेट लिए हैं. वहीं उनके टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 25.44 की औसत से 336 विकेट अपने नाम किए हैं.

क्रिकेट आस्ट्रेलिया एकादश ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले खेले गए एक अभ्यास मैच में भारतीय टीम के खिलाफ पहली पारी में 544 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. ऐसे में भारतीय टीम की गेंदबाजी पर उठते हुए सवालों पर पुजारा ने कहा कि यह टेस्ट मैच नहीं था और इसलिए टीम इसे लेकर चिंतित नहीं है.

आस्ट्रेलिया के खिलाफ छह दिसम्बर से शुरू होने वाले टेस्ट मैच से पहले एक संवाददाता सम्मेलन में पुजारा ने कहा, 'वह टेस्ट मैच नहीं था और इसीलिए, हम इसे लेकर चिंतित नहीं हैं. हमारे गेंदबाज जानते हैं कि उन्हें क्या करना है. मैं उनकी योजना के बारे में कुछ नहीं कह सकता लेकिन वह आस्ट्रेलिया में गेंदबाजी की परिस्थितियों से बेखबर नहीं हैं. अधिकतर खिलाड़ियों ने 2014-15 सीजन में यहां खेला था और ऐसे में हम अपनी गेंदबाजी को लेकर आश्वस्त हैं.'

Source : News Nation Bureau

ind-vs-aus R Ashwin Ashwin india vs australia pujara india vs australia 1st test ind vs aus 1st test
Advertisment
Advertisment
Advertisment