Hardik Pandya ने टेस्ट खेलने को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- किसी की जगह लेना...

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच की कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या के एक बयान की चर्चा तेजी से हो रही है. टेस्ट क्रिकेट खेलने को लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया है.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Hardik Pandya

Hardik Pandya ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

Hardik Pandya in Test Cricket: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच की कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या के एक बयान की चर्चा तेजी से हो रही है. टेस्ट क्रिकेट खेलने को लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया है. नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में वह पहले वनडे मैच में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं. इस मैच से पहले उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को लेकर बड़ी बात कही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए चार टेस्ट मैचों की सीरीज में वह भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे. अब वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बनना चाह रहे हैं. 

publive-image

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने को लेकर हार्दिक का बड़ा बयान 

पहले वनडे मैच से पहले जब हार्दिक पांड्या से टेस्ट क्रिकेट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि वह टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए 10 प्रतिशत भी वर्क नहीं किया है. यानि कि टेस्ट क्रिकेट खेलने की उनकी कोई प्लानिंग नहीं है. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2018 में इंग्लिश टीम के खिलाफ खेला था. उन्होंने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो नहीं. मैं अपने जीवन में नैतिक रूप से बहुत मजबूत हूं. मैंने टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए 10 फीसदी भी वर्क नहीं किया है. सच कहूं तो इस इसका एक प्रतिशत भी हिस्सा भी नहीं हूं. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए जाना और किसी की जगह लेना नैतिक रूप से मेरे लिए अच्छा नहीं होगा. 

publive-image

टेस्ट खेलने को लेकर हार्दिक पांड्या ने कही ये बात 

हार्दिक पांड्या ने आगे कहा कि अगर मैं टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं, तो मैं कड़ी मेहनत से गुजरूंगा. मैं अपनी पोजीशन हासिल करूंगा और फिर वापस आऊंगा. इसलिए मैं वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप और निकट भविष्य होने वाले मैचों के लिए तब तक उपलब्ध नहीं रहूंगा, जब तक मुझे यह नहीं लगता कि मैंने अपना स्थान अर्जित कर लिया है. उनके इस बयान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के मूड में नहीं हैं. 

publive-image

पहले वनडे मैच में ऐसी रही उनकी पारी 

मौजूदा वक्त की बात करें तो शुक्रवार को खेले जा रहे तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में हार्दिक पांड्या कप्तानी कर रहे हैं. उन्होंने 31 गेंदों का सामना करते हुए 25 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और एक छक्का निकला. वह बेहतरीन लय में बैटिंग कर रहे थे. लिकेन मार्कस स्टोइनिस ने कैमरन ग्रीन के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया.

hardik pandya Hardik Pandya news Hardik Pandya Stats hardik pandya on test cricket hardik pandya test career
Advertisment
Advertisment
Advertisment