Hardik Pandya in Test Cricket: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच की कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या के एक बयान की चर्चा तेजी से हो रही है. टेस्ट क्रिकेट खेलने को लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया है. नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में वह पहले वनडे मैच में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं. इस मैच से पहले उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को लेकर बड़ी बात कही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए चार टेस्ट मैचों की सीरीज में वह भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे. अब वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बनना चाह रहे हैं.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने को लेकर हार्दिक का बड़ा बयान
पहले वनडे मैच से पहले जब हार्दिक पांड्या से टेस्ट क्रिकेट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि वह टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए 10 प्रतिशत भी वर्क नहीं किया है. यानि कि टेस्ट क्रिकेट खेलने की उनकी कोई प्लानिंग नहीं है. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2018 में इंग्लिश टीम के खिलाफ खेला था. उन्होंने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो नहीं. मैं अपने जीवन में नैतिक रूप से बहुत मजबूत हूं. मैंने टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए 10 फीसदी भी वर्क नहीं किया है. सच कहूं तो इस इसका एक प्रतिशत भी हिस्सा भी नहीं हूं. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए जाना और किसी की जगह लेना नैतिक रूप से मेरे लिए अच्छा नहीं होगा.
टेस्ट खेलने को लेकर हार्दिक पांड्या ने कही ये बात
हार्दिक पांड्या ने आगे कहा कि अगर मैं टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं, तो मैं कड़ी मेहनत से गुजरूंगा. मैं अपनी पोजीशन हासिल करूंगा और फिर वापस आऊंगा. इसलिए मैं वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप और निकट भविष्य होने वाले मैचों के लिए तब तक उपलब्ध नहीं रहूंगा, जब तक मुझे यह नहीं लगता कि मैंने अपना स्थान अर्जित कर लिया है. उनके इस बयान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के मूड में नहीं हैं.
पहले वनडे मैच में ऐसी रही उनकी पारी
मौजूदा वक्त की बात करें तो शुक्रवार को खेले जा रहे तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में हार्दिक पांड्या कप्तानी कर रहे हैं. उन्होंने 31 गेंदों का सामना करते हुए 25 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और एक छक्का निकला. वह बेहतरीन लय में बैटिंग कर रहे थे. लिकेन मार्कस स्टोइनिस ने कैमरन ग्रीन के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया.