Advertisment

IND vs AUS: एकदिवसीय मैचों में आज भी सर्वश्रेष्ठ फिनिशर हैं एमएस धोनी- चैपल

महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को हाल में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ उनकी विजयी पारियों के लिये ‘मैन ऑफ द सीरीज’ चुना गया.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IND vs AUS: एकदिवसीय मैचों में आज भी सर्वश्रेष्ठ फिनिशर हैं एमएस धोनी- चैपल

IND vs AUS: एकदिवसीय मैचों में आज भी सर्वश्रेष्ठ फिनिशर हैं एमएस धोनी

Advertisment

भारतीय खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के ‘फिनिशिंग टच’ के बारे में आलोचकों ने पिछले कुछ समय में कई सवाल उठा हों लेकिन ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व कप्तान इयान चैपल (Ian Chapell) अब भी विश्व कप विजेता पूर्व कप्तान को 50 ओवर के प्रारूप में ‘सर्वश्रेष्ठ फिनिशर’ मानते हैं. महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को हाल में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ उनकी विजयी पारियों के लिये ‘मैन ऑफ द सीरीज’ चुना गया. इससे भारत ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) में पहली वनडे सीरीज अपने नाम की. इयान चैपल (Ian Chapell) ने पूर्व भारतीय कप्तान की सूझबूझ और इतने लंबे समय तक खेलने के जज्बे को सलाम किया.

इयान चैपल (Ian Chapell) ने ईएसपीएनक्रिकइंफो में अपने कॉलम में लिखा, ‘किसी के पास भी उनकी तरह मैच को फिनिश करके जीत दिलाने वाली सूझबूझ नहीं है. कई बार मैंने सोचा, ‘इस बार उन्होंने थोड़ा देर से शॉट लगाया’, लेकिन थोड़ी देर में हैरान हुआ कि उन्होंने दो ताकतवर शॉट लगाकर भारत को रोमांचक जीत दिला दी.’

इयान चैपल (Ian Chapell) ने कहा, ‘वह बाहर से जिस तरह का शांत चित्त दिखते हैं, इसमें कोई भ्रम नहीं है क्योंकि ऐसे हालात में वह जिस तरह से खुद को बदलते हैं, वह इस बात का सबूत है कि उसका दिमाग ऐसी परिस्थिति में बेहतरीन ढंग से काम करता है.’

माइकल बेवन (Michael Bevan) को खेल के महान सूत्रधारों में से एक माना जाता है, उनसे तुलना करते हुए इयान चैपल (Ian Chapell) ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के छठे नंबर के इस बल्लेबाज को पीछे छोड़ दिया है.

और पढ़ें: IND vs NZ: ऑस्ट्रेलिया में जीत का डंका बजा न्यूजीलैंड पहुंची भारतीय टीम 

इयान चैपल (Ian Chapell) ने लिखा, ‘माइकल बेवन (Michael Bevan) मैच का अंत चौके से करते थे, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) छक्के से करते हैं. जहां तक विकेटों के बीच में दौड़कर रन लेने की बात है तो आप निश्चित रूप से माइकल बेवन (Michael Bevan) को सबसे पहले मानेंगे लेकिन 37 साल की उम्र में भी महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) खेल में सबसे तेज रन लेने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं.’

इयान चैपल (Ian Chapell) ने कहा, ‘बल्लों में सुधार की अनुमति देने और टी20 क्रिकट में खेलने के फायदे से, आंकड़ों के हिसाब से महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) पहले दिन से बेहतर है. इसमें कोई बहस नहीं हो सकती कि महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) सर्वश्रेष्ठ वनडे फिनिशर हैं.’

और पढ़ें: धोनी के दीवाने हुए कोहली और शास्त्री, कहा 30-40 साल में एक बार पैदा होता है ऐसा खिलाड़ी 

पिछले कुछ समय में आलोचकों ने महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की धीमी पारियों की आलोचना की थी लेकिन इस खिलाड़ी ने ऐडिलेड में गगनचुंबी छक्का जड़कर उन सभी को चुप कर दिया.

Source : News Nation Bureau

Virat Kohli MS Dhoni Cricket News india vs australia Ian Chappel MS Dhoni ODI finisher
Advertisment
Advertisment