India vs Australia 4Th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खेला गया. टीम इंडिया 88 रनों से आगे है. श्रेयस अय्यर पीठ में दर्द की वजह से बैटिंग करने नहीं आ पाए. यही वजह है कि भारतीय टीम पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 571 रनों का स्कोर करने में सफल हुई है. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में छह ओवर की बैटिंग की है. मैथ्यू कुहनेमैन और ट्रेविस हेड ओपनिंग करने आए. कुहनेमैन के बल्ले से एक भी रन नहीं निकला लेकिन ट्रेविस हेड ने तीन रन बनाकर क्रीज पर है. यह मुकाबला ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है. लेकिन अगर भारतीय गेंदबाजों का जलवा आखिरी दिन देखने को मिला तो मैच का परिणाम भी आ सकता है.
भारतीय गेंदबाजों पर सबकी नजरें
सोमवार को मैच का पांचवां दिन खेला जाएगा. सबकी नजरें भारतीय गेंदबाजों पर टिकीं रहेंगी. क्योंकि अगर इंडियन बॉलर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को जल्द पवेलियन भेजने में सफल हो गए तो इंडिया की जीत के चांस बढ़ जाएंगे. ऐसे में अब देखना है कि भारतीय गेंदबाजों की कैसी गेंदबाजी रहने वाली है. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में आर अश्किन ने छह विकेट अपने नाम करने में सफलता हासिल की थी. मोहम्मद शमी ने दो विकेट लिया था. जडेजा और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट अपने नाम किए थे. ऐसे इन गेंदबाजों से ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में भी विकेट चटकाने की उम्मीद है.
विराट कोहली और अक्षर पटेल ने की शानदार बैटिंग
मैच का चौथा दिन पूरी तरह से विराट कोहली के नाम रहा. उन्होंने टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. विराट कोहली ने 186 रनों की बेहतरीन पारी खेली. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 128 रनों की शानदार पारी खेली थी. अक्षर पटेेल 79 रनों की पारी खेली. इसके अलावा पुजारा, रोहित और श्रीकर भरत के बल्ले से रन निकले हैं. ऐसे में दूसरी पारी में टीम इंडिया को बल्लेबाजी करना आसान तो नहीं होगा लेकिन भारतीय बल्लेबाज जिस लय में हैं, उनको कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. अब देखना है कि आखिरी दिन दोनों टीमें किस रणनीति के साथ मैदान पर उतरेंगी.
ऑस्ट्रेलिया विकेट बचाकर ड्रॉ करा सकता है मैच
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहली पारी में उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन ने शतकीय पारी खेली. भारतीय गेंदबाजों को इन्हीं दोनों खिलाड़ियों के खिलाफ रणनीति बनाने की जरूरत है. क्योंकि ये दोनों खिलाड़ी पिच को अच्छी तरह से पढ़ लिए हैं. यही वजह ही कि ऑस्ट्रेलिया ने ख्वाजा को दूसरी पारी में ओपनिंग करने नहीं भेजा. वह सोमवार को बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे. अब देखना है कि ऑस्ट्रेलिया रन बनाने की ओर जाएगी या फिर विकेट बचाकर मैच ड्रॉ कराने की कोशिश करेगी.