India vs Australia Indore Pitch: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही 4 मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है. सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा. सीरीज का तीसरा मैच इंदौर में खेला गया था. जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी करते हुए भारत को 9 विकेट से हराया था. यह मैच तीन दिन के भीतर ही खत्म हो गया था जिसके बाद इंदौर की होलकर पिच की काफी आलोचना हुई थी. इसके बाद आईसीसी ने पिच को 'खराब' (Poor) रेटिंग दी थी और 3 डीमैरिट पॉइंट्स भी दिए थे.
अब इसी खराब पिच को लेकर मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) और बीसीसीआई आमने-सामने है. मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने होलकर स्टेडियम के खराब पिच का जिम्मेदार बीसीसीआई को ठहराया है. उन्होंने कहा है कि पिच को बीसीसीआई के निगरानी में इस पिच को तैयार किया गया था. वहीं दूसरी तरह बीसीसीआई ने भी आईसीसी की कार्रवाई के खिलाफ अपील करने की बात कही है. ऐसे में यह मामला और आगे बढ़ता नजर आ रहा है.
मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 'बीसीसीआई की तरफ से दो पिच क्यूरेटर मैच के 8-10 दिन पहले ही इंदौर आ गए थे. यह पिच उनकी ही खास निगरानी में तैयार हुई थी. मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का इस पिच को बनाने में कोई रोल नहीं है.'
यह भी पढ़ें: IND vs AUS 4th Test: अहमदाबाद टेस्ट जीतकर WTC के फाइनल में एंट्री मारेगा भारत, मार्च 2021 में भी हुआ था ऐसा
उन्होंने कहा, 'मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि इंटरनेशनल मैचों के लिए बाकी स्टेट एसोसिएशन की तरह मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की पिच बनाने में कोई भूमिका नहीं रही है. बीसीसीआई की तरफ से पिच क्यूरेटर आते हैं और उनको भारतीय टीम मैनेजमेंट के साथ-साथ भारतीय बोर्ड से भी पिच बनाने के निर्देश मिलते हैं. इससे पहले नागपुर और दिल्ली टेस्ट मैच भी तीन दिन में खत्म हुए हैं. इनके अलावा मैच के बाद दोनों टीमों के कप्तानों ने भी मैच के बाद इंदौर पिच का सपोर्ट ही किया है.'
BCCI देगी ICC के फैसले को चुनौती
दूसरी ओर इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बीसीसीआई अब आईसीसी में उसके फैसले को चुनौती देने की योजना बना रही है. रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, 'हम स्थिति का जायजा लेकर ही इस मामले में कोई फैसला करेंगे.'
आईसीसी के नियम के अनुसार, इंदौर पिच पर की गई कार्रवाई के खिलाफ बीसीसीआई के पास अपील करने के लिए 14 दिन का समय है. आईसीसी का नियम कहता है कि किसी स्टेडियम के पिच को 5 या उससे ज्यादा डीमैरिट पॉइंट्स मिलते हैं, तो उस वेन्यू को एक साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाता है. यानी वहां कोई इंटरनेशनल मुकाबला आयोजित नहीं किया जा सकता है.