एडिलेड के ओवल मैदान पर भारत ने दूसरे एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया पर जबरदस्त जीत दर्ज की जिसके बाद क्रिकट के कई महान खिलाड़ियों ने भारत को बधाई संदेश दिया. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), वीरेंदर सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण, मोहम्मद कैफ और हरभजन सिंह ने ट्वीट करके भारत को जीत की बधाई दी. सभी पूर्व खिलाड़ियों ने इस दौरान न सिर्फ भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की शतकीय पारी की तारीफ की बल्कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के मैच जिताऊ अर्धशतक की भी खूब तारीफ की. भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जैसन गिलेस्पी (Jason Gillespie) ने भी महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की तारीफ की है.
जैसन गिलेस्पी (Jason Gillespie) ने भारतीय विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें बखूबी पता है कि मैच में हालात के अनुरूप कैसे खेलना है और यही वजह है कि वह भारत के लिए आज भी उपयोगी पारियां खेलते हैं.
गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दोनों वनडे मैचों में अर्धशतक जमाया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया फिलहाल सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं.
और पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेड में धोनी ने लिया अवैध रन, वायरल वीडियो पर फैन्स का गुस्सा फूटा
जैसन गिलेस्पी (Jason Gillespie) ने कहा,'भारत को महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के मैच फिनिशर होने का फायदा एक दशक से अधिक समय से मिल रहा है. वे अभी भी इसका फायदा उठा रहे हैं. वे जब सिडनी में खराब स्थिति में थे, तब भी इसका फायदा मिला. सिडनी में उनकी पारी धीमी थी लेकिन समझना चाहिए कि क्यों. वह हालात के अनुरूप खेल रहे थे.'
जैसन गिलेस्पी (Jason Gillespie) ने कहा, 'निचले क्रम पर उतरकर हालात के अनुरूप खेलना कठिन होता है. ऐडिलेड में हालात बिल्कुल अलग थे तो वह अलग अंदाज में खेले. वह 300 से ज्यादा वनडे खेल चुके हैं और उन्हें पता है कि अलग-अलग हालात में कैसे खेलना है.'
जैसन गिलेस्पी (Jason Gillespie) ने विराट कोहली (Virat Kohli) के शतक को शानदार बताते हुए कहा,'विराट कोहली (Virat Kohli) की यह शानदार पारी थी. विराट कोहली (Virat Kohli) बेहतरीन खिलाड़ी हैं और अलग ही तरह के बल्लेबाज हैं. उनके आंकड़े इसकी गवाही देते हैं. वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से 50 कम पारियों में 39 शतक और 10,000 से अधिक रन.'
और पढ़ें: IND vs AUS: लक्ष्य का पीछा करने में टॉप पर हैं विराट कोहली, देखें आंकड़े
जैसन गिलेस्पी (Jason Gillespie) ने कहा, 'हम सभी को पता है कि सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) कितने उम्दा क्रिकेटर थे लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं.'
Source : News Nation Bureau