Advertisment

IND vs AUS, Boxing Day Test: पिच को लेकर मार्कस हैरिस ने कही बड़ी बात, टीम मेंबर्स को दी यह सलाह

मार्कस हैरिस (Marcus Harris) ने विक्टोरिया और न्यू साउथ वेल्स के बीच इसी पिच पर खेले गए शैफील्ड शील्ड मैच का उदाहरण देते हुए कहा कि मैच से पहले उन्हें लगा था कि यह मैच डेढ़ दिन में खत्म हो जाएगा.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IND vs AUS, Boxing Day Test: पिच को लेकर मार्कस हैरिस ने कही बड़ी बात, टीम मेंबर्स को दी यह सलाह

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस (Marcus Harris)

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस (Marcus Harris) ने रविवार को कहा कि एमसीजी पिच पर घास देखकर घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि यहां संयम दिखाने वाले बल्लेबाज रन बनाते है. मार्कस हैरिस (Marcus Harris) ने विक्टोरिया और न्यू साउथ वेल्स के बीच इसी पिच पर खेले गए शैफील्ड शील्ड मैच का उदाहरण देते हुए कहा कि मैच से पहले उन्हें लगा था कि यह मैच डेढ़ दिन में खत्म हो जाएगा लेकिन उन्होंने इस में नाबाद 250 रन बनाए.

उन्होंने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, 'उस मैच से पहले मुझे लगा था कि विकेट काफी मुश्किल है और डेढ़ दिन में मैच खत्म होगा. इस मैच में कई ऐसे खिलाड़ी थे जो राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के दावेदार थे इसलिए मैं बिना किसी उम्मीद के बल्लेबाजी करने उतरा और पिच शानदार रही. विकेट उम्मीद के विपरीत धीमा था और उसमें दरारे नहीं पड़ी.'

और पढ़ें: INDvsAUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान 2 कप्तान के हाथों में, जानें क्यों 

मार्कस हैरिस (Marcus Harris) ने कहा, 'मैंने आज सुबह पिच देखी और वह उसी मैच की तरह है. ये ऐसा विकेट है जहां आप अच्छा खेलेंगे तो रन बनाएंगे. अच्छी गेंदबाजी करेंगे तो विकेट मिलेगा.'

और पढ़ें: INDvsAUS: खुल कर सामने आया BCCI और कोच रवि शास्त्री के बीच का टकराव, यह खिलाड़ी बना कारण 

एमसीजी के क्यूरेटर मैट पेज ने कहा कि इस पिच से गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों को बराबर मदद मिलेगी.

इससे पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच पर्थ के नए स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की विकेट को औसत रेटिंग दी है. यह आईसीसी की टेस्ट मैदानों और पिच को रेटिंग देने के सबसे निचले मापदंडों में से एक है. 

आईसीसी ने इस साल की शुरुआत में पिच के स्तर में सुधार करने के उद्देश्य से कुछ मापदंडों तय किए हैं, जिनमें बहुत अच्छी, अच्छी, औसत, औसत से भी कम और खराब श्रेणी शामिल हैं. 

Source : News Nation Bureau

india vs australia test cricket Boxing Day Test India national cricket team Marcus Harris Sheffield Shield
Advertisment
Advertisment