Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व कप्तान ने की जसप्रीत बुमराह की तारीफ, कहा- बन सकते हैं दुनिया के नं 1 गेंदबाज

माइकल क्लार्क (Michael Clark) ने कहा, ‘उनके साथ खेलना और उनका कप्तान होना दिलचस्प होगा. उन पर दबाव या अपेक्षाओं का असर नहीं पड़ता.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व कप्तान ने की जसप्रीत बुमराह की तारीफ, कहा- बन सकते हैं दुनिया के नं 1 गेंदबाज

ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व कप्तान ने की जसप्रीत बुमराह की तारीफ

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clark) ने जसप्रीत जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की तारीफ करते हुए कहा कि वह तीनों प्रारूपों में जल्दी ही दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बनेंगे. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने तीसरे टेस्ट में 33 रन देकर छह विकेट लिए जिसकी बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को पहली पारी में 151 रन पर आउट कर दिया.

माइकल क्लार्क (Michael Clark) ने कहा, ‘उनके साथ खेलना और उनका कप्तान होना दिलचस्प होगा. उन पर दबाव या अपेक्षाओं का असर नहीं पड़ता. वह सीखना चाहते हैं और बहुत मेहनती है. वह जल्दी ही दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बनेंगे.’

उन्होंने कहा, ‘अगले कुछ महीने में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) तीनों प्रारूपों में दुनिया का नंबर एक गेंदबाज बनेंगे.’

और पढ़ें: IND vs AUS, Boxing Day Test: मेलबर्न में दर्शकों के निशाने पर भारतीय खिलाड़ी, कर रहे नस्लीय टिप्पणी

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया (Australia) के 6 बल्लेबाजों को पविलियन भेजा.

उन्होंने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 33 रन देकर 6 विकेट लिए. उनके शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को उसकी पहली पारी में 151 रनों पर समेट दिया.

गौरतलब है कि मेजबान ऑस्ट्रेलिया (Australia) यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर भारत के साथ जारी तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को हार की तरफ बढ़ती दिख रही है. भारत की ओर से दिए गए 399 रनों के जबाव में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने अब तक अपने 6 विकेट 157 रनों पर ही खो दिए हैं.

और पढ़ें:  IND vs AUS, Boxing Day Test: मेलबर्न में तीसरे दिन लगा विकेटों का पतझड़, आखिरी सत्र में गिरे 8 

भारत के लिए दूसरी पारी में भी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 2 विकेट चटकाए हैं. उसे जीत के लिए अभी भी 261 रनों की दरकार है जबकि भारत को चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त लेने के लिए 4 विकेट चाहिए.

Source : News Nation Bureau

jasprit bumrah india vs australia Boxing Day Test Michael Clarke 3rd test Bumrah ICC bowler rankings Bumrah MCG Test
Advertisment
Advertisment
Advertisment