IND vs AUS: विराट कोहली को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कही बड़ी बात, जानें क्या बोले

उन्होंने कहा, ‘उसके पास इतनी काबिलियत है और जब लक्ष्य पीछा करने का दबाव झेलने की बात आती है तो वह मानसिक रूप से वह काफी दृढ़ है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IND vs AUS: विराट कोहली को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कही बड़ी बात, जानें क्या बोले

INDvsAUS: विराट कोहली को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कही बड़ी बात

Advertisment

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल माइकल वॉन (Michael Vaughan) का मानना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली तीनों प्रारूपों में सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा और रिकी पॉन्टिंग जैसे महान खिलाड़ियों से बेहतर बल्लेबाज हैं. माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने अपने एक कॉलम लिखा, ‘मैंने इतना बेहतर खिलाड़ी नहीं देखा. मैं सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा या रिकी पॉन्टिंग का निरादर नहीं कर रहा हूं, लेकिन खेल के सभी तीनों प्रारूपों में मैंने इतना बेहतर खिलाड़ी नहीं देखा है.’

उन्होंने कहा, ‘उसके पास इतनी काबिलियत है और जब लक्ष्य पीछा करने का दबाव झेलने की बात आती है तो वह मानसिक रूप से वह काफी दृढ़ है. वह यह सब उम्मीदों और प्रशंसा के भार से निपटते हुए करता है जिसक अनुभव केवल सचिन ने ही किया होगा.’

माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने भारत के चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरने की भी प्रशंसा की.

और पढ़ें: IND vs AUS: जब मैदान पर दिखी विराट कोहली-टिम पेन के बीच जुबानी जंग, देखें वीडियो 

उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया के लिए इस टेस्ट मैच में अब तक चिंता की बात यही है कि भारतीयों ने घरेलू गेंदबाजों से ज्यादा पिच से असमान उछाल हासिल करने में सफलता हासिल की है.'

वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) ने विराट कोहली की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह एक प्रेरणादायक कप्तान हैं.

आईसीसी की वेबसाइट ने जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) के हवाले से बताया, 'वह एक प्रेरणादायक कप्तान हैं जो खुद अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम का नेतृत्व करते हैं. यह हमारे टीम के लिए बहुत अच्छा है और मैं उम्मीद करता हूं कि यह लंबे समय तक जारी रहे.'

और पढ़ें: IND vs AUS : सबसे तेज 25 टेस्ट शतक लगाकर सचिन से आगे निकले विराट कोहली 

जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) ने कहा, 'पहले दिन का पहला सेशन बल्लेबाजी करने के लिए सबसे अच्छा था क्योंकि पिच हरी थी लेकिन गेंदबाजों को कुछ खास मदद नहीं मिल रही थी.'

जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) ने कहा, 'उसके बाद, गर्मी की वजह से पिच सख्त हो गई और उछाल बढ़ने के साथ-साथ विकेट तेज हो गई. अब हमें जानकारी मिली कि क्या हुआ और हम दूसरी पारी के लिए तैयार हैं.'

Source : News Nation Bureau

Virat Kohli ind-v-aus Michael Vaughan india vs australia Allan Border
Advertisment
Advertisment
Advertisment