Advertisment

Mitchell Starc ने ब्रेट ली और आफरीदी की बराबरी की, रच दिया इतिहास

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने रविवार को टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे मैच में खेलते हुए भारतीय टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया. उन्होंने भारत के आधी टीम को पवेलियन भेजा.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Mitchell Starc

Mitchell Starc ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Mitchell Starc ODI 5 Wickets: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने रविवार को टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे मैच में खेलते हुए भारतीय टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया. उन्होंने भारत के आधी टीम को पवेलियन भेजा. उनकी इस घातक बॉलिंग की बदौलत भारतीय टीम 117 रनों पर ही ढेर हो गई. उन्होंने दूसरी बार वनडे में टीम इंडिया के पांच बल्लेबाजों का शिकार किया है. इसकी के साथ ही ऑवर ऑल वनडे में पांच विकेट लेने के मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ही पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली और पाकिस्तान के पूर्व स्पिन गेंदबाज शाहिद आफरीदी की बराबरी कर ली है. 

publive-image

तीसरे नंबर पर आए मिचेल स्टार्क 

मिचेल स्टार्क वनडे में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने वाले बॉलरों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर आ गए हैं. इस मामले में पहले नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनुस हैं. उन्होंने 262 वनडे मैचों में 13 बार पांच विकेट लिया है. दूसरे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन हैं. उन्होंने 350 वनडे मैचों में 10 बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है. वनडे में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर मिचेल स्टार्क का नाम शामिल हो गया है. 

publive-image

दूसरी बार भारत के खिलाफ लिए पांच विकेट 

मिचेल स्टार्क ने 109 वनडे मैचों में 9 बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है. उन्होंने वनडे में टीम इंडिया के खिलाफ दो बार पांच विकेट लिया है. पाकिस्तान के पूर्व शाहिद आफरीदी ने 398 वनडे मैचों में 9 विकेट लिया है. जबकि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने 221 वनडे मैचों में 9 बार पांच विकेट लिया है. इस तरह से मिचेल स्टार्क ने ब्रेट ली और शाहिद आफरीदी के पांच विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

publive-image

भारत टॉप ऑर्डर किया ध्वस्त 

मिचेल स्टार्क ने रविवार को खेले जा रहे दूसरे मैच में 8 ओवर की गेंदबाजी इस दौरान उन्होंने एक ओवर मेडन किया और 53 रन खर्च कर 5 विकेट अपने नाम किया. उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, ओपनर शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल को अपना शिकार बनाया. उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजी की शुरुआत की लग रहा था कि वो ही मैच खेल रहे हैं. उनकी गेंदबाजी के आगे भारतीय टॉप ऑर्डर नतमस्तक हो गया. 

ind-vs-aus india vs australia Most ODI 5 Wicket Mitchell Starc ODI 5 Wicket Mitchell Starc Bowling
Advertisment
Advertisment
Advertisment