टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा. जिसकी तैयारी में दोनों टीमें जुट चुकी हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया के लिए यह सीरीज काफी अहम है. इस सीरीज में रोहित शर्मा पर दोहरी जिम्मेदारी होगी. बतौर सलामी बल्लेबाज उनको भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत देनी होगी. इसके बाद वह कप्तान की भी जिम्मेदारी निभाएंगे. आज हम आपको बताएंगे कि बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में कैसा प्रदर्शन रहा है.
टीम इंडिया के हिटमैन और कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनर शानदार है. टेस्ट क्रिकेट में वह जब भी ओपनिंग करने आते हैं भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत देते हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अब तक 30 पारियों में ओपनिंग बल्लेबाजी की है. इस दौरान उनके बल्ले से 55.52 की बेहतरीन औसत से 1552 रन निकले हैं. उन्होंने ओपनिंग करते हुए 5 सेंचुरी और 4 हाफ सेंचुरी लगाई है. जब वह पूरी तरह से लय में होते हैं तो टेस्ट मैच में भी टी20 की झलक दिख जाती है. यही वजह है कि टेस्ट में ओपनिंग करते हुए उन्होंने 32 छक्के भी जड़े हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: नागपुर में टीम इंडिया की जीत पक्की! 15 साल बाद फिर ऑस्ट्रेलिया होगी चित
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए भी यह सीरीज काफी अहम है. क्योंकि अगर वह इस सीरीज को अपनी कप्तानी में जीतने में सफल होते हैं तो टीम इंडिया को तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचाने में सफल होंगे. इतना ही नहीं वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा. जिसमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी लग रहा है. क्योंकि नागपुर में भारतीय टीम का रिकॉर्ड अच्छा रहा है.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: भारत को ऋषभ पंत की खलेगी कमी, 'कंगारु' टीम के खिलाफ जबरदस्त हैं आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो मैचों के लिए भारतीय स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान) , शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, एस भरत, ईशान किशन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.