भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा. टीम इंडिया के लिए यह सीरीज काफी अहम है. क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की राह इस श्रृंखला से ही होकर जाएगी. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर काफी चर्चाएं हो रहीं हैं. नागपुर में खेले जाने वाले पहले टेस्ट में किस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. इसको लेकर भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने अपनी राय दी है.
एमएसके प्रसाद ने भारतीय टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को पसंद किया है. उनके अनुसार ईशान किशान को अभी इंतजार करने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि भारत ए के लिए खेलने के समय से ही केएस भरत को भारत के टेस्ट कीपर के रूप में तैयार किया गया था. उसने उन मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश की और कुल मिलाकर रेड-बॉल क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया. वह अपनी बारी का इंतजार कर रहा है और ऐसा लगता है वह आने वाले टेस्ट में इसे प्राप्त कर लेंगे.
यह भी पढ़ें: Aaron Finch के बाद कंगारू टीम की कप्तानी करेगा यह खिलाड़ी! जल्द होगा ऐलान
उन्होंने ईशान किशन के लिए कहा कि उन्हें इंतजार करने की जरूरत है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि टेस्ट मैचों में विकेटकीपर बनने के लिए पूरी तरह से एक अलग मानसिकता की आवश्यकता होती है. यह केवल कुछ 20 या 50 ओवरों के लिए करने के बारे में नहीं है. आपको पूरे दिन या उससे अधिक समय तक स्टंप के पीछे खड़े रहना पड़ सकता है. मुझे लगता है कि ऐसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: कोहली 'विराट' रिकॉर्ड बनाने से सिर्फ 64 रन दूर, ऐसा करने वाले होंगे दूसरे भारतीय
केएस भरत के प्रदर्शन की बात करें तो आंध्र प्रदेश के विकेटकीपिंग बल्लेबाज भरत ने ने 86 प्रथम श्रेणी खेलों में 37.95 के औसत से 9 शतक और 27 अर्धशतकों के साथ 4707 रन बनाए हैं. उम्मीद है कि टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में केएस भरत को ही प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. अब देखना है कि कप्तान रोहित शर्मा क्या फैसला लेते हैं.