भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है. टीम इंडिया शुरुआती दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाने में सफल हो गई है. सीरीज का तीसरा मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज का चौथा और आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की भी सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है. कंगारू टीम का दिग्गज खिलाड़ी एक बार फिर चोटिल हो गया है.
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल हैं. विक्टोरिया की टीम से खेलते हुए उनकी कलाई में गंभीर चोट लगी, जिससे उनको मैदान से बाहर जाना पड़ा. मैक्सवेल स्लिप में फिल्डिंग कर रहे थे. बैटिंग कर रहे खिलाड़ी के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद स्लिप में गई. कैच लेने के चक्कर में वह घायल हो गए और उनको मैदान के बाहर जाना पड़ा. दूसरी पारी में जब विक्टोरिया की बल्लेबाजी आई तो उनको बल्लेबाजी करने की परमिशन नहीं मिली.
ग्लेन मैक्सवेल की टूट गई कलाई
आपको बता दें कि जब उनके कलाई का स्कैन कराया गया तो पता चला कि कलाई फ्रैक्चर हो गई है. इस बात की पुष्टी विक्टोरिया के प्रवक्ता ने की. वह चार साल में शेफील्ड शील्ड मैच खेल रहे हैं. भारत के खिलाफ खेले जाने वाले वनडे सीरीज से पहले मैक्सवेल की कोशिश पूरी तरह से फिट होने की होगी. अगले महीने दोनो टीमों के बीच खेले जाने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है. उम्मीद है कि वह फिट होकर वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड में शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया पर छाए संकट के बादल! कई दिग्गज खिलाड़ी लौटे घर
दिल्ली टेस्ट में वार्नर हुए चोटिल
ऑस्ट्रेलियाा टेस्ट सीरीज में उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाई है. ग्लेन मैक्सवेल के चोटिल होने से कहीं वनडे सीरीज में भी कंगारू टीम को बड़ा नुकसान न हो जाए. दूसरे टेस्ट में डेविड वार्नर गंभीर रूप से चोटिल हो गए हैं. अब देखना है कि इंदौर टेस्ट में वार्नर फिट होकर वापसी करेंगे या फिर नहीं. ऑस्ट्रेलिया उम्मीद कर रही होगी कि दोनों खिलाड़ी जल्द से जल्द फिट होकर मैदान पर वापसी करें. अगर दोनों खिलाड़ी चोट की वजह से वनडे सीरीज से बाहर रहते हैं तो कंगारू टीम को बड़ा झटका लगेगा.