Advertisment

Ravindra Jadeja को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद, करते हैं बड़ा कारनामा

भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन से धूम मचा दी है. वह जब भी कंगारू टीम के खिलाफ टेस्ट मुकाबले खेलते हैं तो विकेटों की झड़ी लगा देते हैं. इस बार भी उन्होंने वैसा ही किया है.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन से धूम मचा दी है. वह जब भी कंगारू टीम के खिलाफ टेस्ट मुकाबले खेलते हैं तो विकेटों की झड़ी लगा देते हैं. इस बार भी उन्होंने वैसा ही किया है. चार मैचों की टेस्ट सीरीज में अब तक खेले दो मुकाबलों में उनके प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कमर टूटती नजर आई है. दोनों ही मैचों में उनको प्लेयर ऑफ द् मैच चुना गया. वह ऐसा कारनामा पहली बार नहीं कर रहे हैं. इससे पहले भी उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की जमकर खबर ली है.

नागपुर टेस्ट में 7 कंगारू बल्लेबाजों को शिकार बनाया  

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 में उन्होंने अब तक खेले दो मैचों में कमाल की गेंदबाजी की. इतना ही नहीं उनके बल्ले से भी रन निकले हैं. नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 5 विकेट अपने नाम किया था तो वहीं दूसरी पारी में दो विकेट लिया था. बल्लेबाजी की बात करें तो 70 रनों की कीमती पारी खेली थी. उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया नागपुर टेस्ट एक पारी और 132 रनों से जीती थी. 

दिल्ली टेस्ट में 10 विकेट अपने नाम किया 

दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में उन्होंने 3 विकेट लिया तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में उन्होंने कंगारू टीम के 7 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. जबकि भारत की पहली पारी में उन्होंने 26 रन बनाकर टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई. वह ऐसा पहली बार नहीं कर रहें हैं. इससे पहले भी वह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर भारी पड़े हैं. 

BGT 2023 के दो मैचों में 17 विकेट लेकर बने प्लेयर ऑफ द् मैच  

रवींद्र जडेजा ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2016-17 में कुल 25 विकेट अपने नाम किया था. उन्होंने बल्ले से भी 127 रनों का योगदान दिया था. इससे भी धांसू प्रदर्शन रवींद्र जडेजा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 में करने वाले हैं. बीजीटी 2023 मे उन्होंने अब तक दो मैच खेला है. जिसमें उन्होंने 17 विकेट अपने नाम कर लिया है. उम्मीद है कि बचे दो मैचों में वह और भी बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे. अगर वह ऐसा करने में सफल हो गए तो टीम इंडिया को सीरीज जीतने को कोई रोक नहीं सकता. 

BGT 2016-17 में बने थे प्लेयर ऑफ द् सीरीज 

आपको बता दें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2016-17 में रवींद्र जडेजा प्लेयर ऑफ द् सीरीज चुने गए थे. उस वक्त भी उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई खेले में दहशत मचा दी थी. बीजीटी 2016-17 का पहला मुकाबला पुणे में खेला गया था. इस मैच में रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट अपने नाम किया था. दूसरा मैच बेंगलुरु में खेला गया था. इस मैच में रवींद्र जडेजा ने 7 विकेट लिया था. तीसरा मैच रांची में खेला गया था. इस मुकाबले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के 9 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था. सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला गया था. इस मैच में जडेजा ने 4 विकेट अपने नाम किया था. 

Ravindra Jadeja Ravindra Jadeja Batting ravindra jadeja bowling ravindra jadeja vs australia Ravindra Jadeja vs AUS ravindra jadeja performance
Advertisment
Advertisment