Advertisment

IND vs AUS: चेतेश्वर पुजारा के शतक पर रिकी पोंटिंग का सवाल, मिला यह जवाब

रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को सलाह दी टेस्ट सीरीज के बाकी मैचों में विराट कोहली को शॉर्ट बॉल से टारगेट करें.

Advertisment
author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IND vs AUS: चेतेश्वर पुजारा के शतक पर रिकी पोंटिंग का सवाल, मिला यह जवाब

INDvsAUS: चेतेश्वर पुजारा के शतक पर रिकी पोंटिंग का सवाल, मिला यह जवाब

Advertisment

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने मेलबर्न में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे मैच में भारतीय टीम की रणनीति पर हैरानी जताई है. रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwer Pujara) की मैराथन पारी के बारे में टिप्पणी करते हुए कहा कि उनकी यह पारी या तो विख्यात मैच जिताऊ पारी के रूप में याद रखी जाएगी या फिर इसकी वजह से उनकी टीम जीत का अवसर गंवा देगी.

Advertisment

उन्होंने क्रिकेटडॉटकॉमडॉएयू से बातचीत के दौरान कहा, 'अगर भारत यह मैच जीतता है तो यह यह एक शानदार पारी होगी लेकिन अगर उन्हें ऑस्ट्रेलिया (Australia) को दो बार आउट करने का अवसर नहीं मिलता है तो इस पारी की वजह से वह मैच जीतने से महरूम रह सकते हैं.'

उन्होंने कहा कि जब तक चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwer Pujara) क्रीज पर होते हैं भारत के लिए रन रेट बढ़ाना आसान नहीं होता.

और पढ़ें: ICC World Cup 2019 का प्रमुख दावेदार है भारत-इंग्लैंड: विवियन रिचर्ड्स 

Advertisment

रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को सलाह दी टेस्ट सीरीज के बाकी मैचों में विराट कोहली को शॉर्ट बॉल से टारगेट करें. उन्होंने कहा कि मिशेल स्टार्क द्वारा लगातार बाउंसर फेंकते रहने का उन्हें फायदा मिला.

गौरतलब है कि भारत ने टेस्ट मैच के पहले दो दिनों में 2.50 से भी कम के औसत से रन बनाए. भारत के टॉप 5 में से किसी भी बल्लेबाज ने 50 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन नहीं बनाए. चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwer Pujara) ने अपने 106 रनों के लिए 319 गेंदों का सामना किया.

रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने हालांकि सीरीज में दूसरा शतक बनाने के लिए चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwer Pujara) की तारीफ की. लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि मैच के बाद उनकी पारी को दो में से किसी एक तरीके से याद किया जाएगा.

Advertisment

और पढ़ें: Year Ender 2018: 5 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने इस साल क्रिकेट को कहा अलविदा 

वहीं शानदार फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज चेतेश्वर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwer Pujara) ने कहा कि वह अपने प्रदर्शन के जरिए किसी को भी जवाब देने का प्रयास नहीं कर रहे हैं.

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwer Pujara) ने 17वां टेस्ट शतक जमाने के बाद कहा, ‘मैं जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलता हूं तो किसी को खामोश करने की जरूरत नहीं है. मुझे बस रन बनाते रहना है और मुझे वही पसंद है. मैं इन चीजों में नहीं पड़ना चाहता. मेरा काम रन बनाना है और वह मैं करता रहूंगा. देश में या विदेश में.’

Advertisment

उन्होंने स्वीकार किया कि एक बार खिलाड़ी रन बनाने लग जाता है तो आलोचक चुप हो जाते हैं.

उन्होंने कहा, ‘ कई बार आपकी आलोचना होती है और आपको उसे स्वीकार करना होता है . लेकिन रन बनाते रहने पर और टीम के जीतने पर सब खुश हो जाते हैं.’

और पढ़ें: IND vs AUS : शतक लगाने के बाद पुजारा ने कहा- कठिन है पिच, लेकिन मैच जिताने के लिए काफी स्कोर 

Advertisment

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwer Pujara) ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अनुभव काफी मायने रखता है. 2014 मेरा पहला ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरा था और शुरुआत अच्छी रही थी. ब्रिसबेन में मैने अर्धशतक जमाया. मैं 30 या 40 रन में आउट हो रहा था. ऐसा नहीं है कि मैं खेल ही नहीं पा रहा था.’

उन्होंने कहा, ‘मैने उस दौरे पर बहुत रन नहीं बनाए. मैं गलतियों से सबक लेता हूं. मुझे पता है कि इन मैचों में क्या चाहिए. उस दौरे से मुझे इस दौरे पर रन बनाने में मदद मिली.’

Source : News Nation Bureau

ricky ponting Cheteshwar pujara cheteshwar pujara century Pujara century Cheteshwar Pujara hundred pujara hundred
Advertisment
Advertisment