ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कोहली के लिए अपनी टीम को बताया स्पेशल प्लान

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australia) के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ (Steve Waugh) का मानना है कि इस महीने के अंत में जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरा करेगी तो उसके बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को फिर से जीतने के पूरे आसार हैं और इस क्रम में कप्तान विराट कोहली (Vira

author-image
Ankit Pramod
New Update
Virat Kohli

विराट कोहली( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australia) के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ (Steve Waugh) का मानना है कि इस महीने के अंत में जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरा करेगी तो उसके बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को फिर से जीतने के पूरे आसार हैं और इस क्रम में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) काफी अहम साबित होंगे. स्टीव वॉ ने इसके साथ अपने साथियों से कहा कि वे इस सीरीज में कोहली के खिलाफ स्लेजिंग ना करें तो ही बेहतर है.

ये भी पढ़ें- SRH vs RCB: Sheikh Zayed Stadium Pitch Report और मौसम की जानकारी

क्रिकइंफो ने वॉ के हवाले से लिखा है कोहली स्लेजिंग से परेशान नहीं होते. स्लेजिंग कोहली के खिलाफ काम नहीं आएगी और इसी कराण कोहली को अकेला छोड़ देना बेहतर होगा. अगर कोहली को छेड़ा गया तो वह ज्यादा खतरनाक हो सकते हैं. ऐसे में उनके खिलाफ इस हथियार का उपयोग ना किया जाए तो बेहतर होगा. ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीमों के बीच दिसम्बर-जनवरी में चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है

ये भी पढ़ें: दिल्ली की हार से बेहद निराश दिखे रिकी पोंटिंग, टीम के प्रदर्शन को लेकर दिया ये बड़ा बयान

भारतीय टीम ने कोहली की कप्तानी में 2018-19 में उसके घर में टेस्ट सीरीज में हराया था और ऐसा करने वाली वह पहली एशियाई टीम बनी थी. उस सीरीज में चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत और कोहली ने बल्ले के साथ तथा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा ने गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन किया था. उस समय की कंगारू टीम में हालांकि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर नहीं क्योंकि वे बॉल टेम्परिंग मामले को लेकर प्रतिबंध झेल रहे थे.वॉ ने कहा कोहली विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं. वह सीरीज का श्रेष्ठ बल्लेबाज बनना चाहेंगे. वह हर हाल में रन बनाना चाहेंगे और हमारा काम उन्हें रोकना होगा लेकिन हमें याद रखना होगा कि उन्हें अच्छी गेंदों से रोका जा सकता है ना कि स्लेजिंग से और हमें याद रखना होगा कि अगर कोहली का बल्ला चल गया तो भारत के फिर से जीतने के अच्छे आसार हैं.

Source : IANS

Virat Kohli ind-vs-aus india vs australia IND vs Aus Full Schedule Steve Waugh
Advertisment
Advertisment
Advertisment