INDvsAUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान 2 कप्तान के हाथों में, जानें क्यों

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Australia)की ओर से इस बात की पुष्टि कर दी गई है कि वह 26 दिसंबर से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में टिम टिम पेन (Tim Paine) के साथ सह-कप्तान होंगे.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
INDvsAUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान 2 कप्तान के हाथों में, जानें क्यों

आर्ची शिलर (Archie Schiller)

Advertisment

मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia)के बीच खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे (Boxing Day)टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बड़ा ऐलान करते हुए मैच में एक नहीं 2 कप्तान खिलाने की बात की है. कंगारु टीम के ऐसा करने के पीछे का कारण जानकर आप भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुरीद हो जाएंगे. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने क्रिसमस से पहले प्रशंसनीय कदम उठाते हुए भारत के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में होने वाले बॉक्सिंग डे (Boxing Day) टेस्ट मैच के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम में क्रिकेट के दीवाने 7 साल के आर्ची शिलर (Archie Schiller) को शामिल किया है.

दरअसल आर्ची शिलर (Archie Schiller) दिल से जुड़ी बीमारी से पीड़ित हैं. उनका सपना ऑस्ट्रेलिया (Australia) का कप्तान बनना है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Australia)की ओर से इस बात की पुष्टि कर दी गई है कि वह 26 दिसंबर से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में टिम टिम पेन (Tim Paine) के साथ सह-कप्तान होंगे. यह सब 'मेक अ विश ऑस्ट्रेलिया (Australia) फाउंडेशन' के कारण संभव हो पाया है.

क्रिकेट.काम.एयू के अनुसार यारा पार्क में 'बूपा फेमिली डे' के अवसर रविवार को यह घोषणा की गई. एडिलेड के लेग स्पिनर आर्ची शिलर (Archie Schiller) के लिए शनिवार को 7वां जन्मदिन यादगार बन गया क्योंकि टिम पेन (Tim Paine) ने उसी दिन उन्हें जानकारी दे दी थी.

और पढ़ें: INDvsAUS: खुल कर सामने आया BCCI और कोच रवि शास्त्री के बीच का टकराव, यह खिलाड़ी बना कारण 

ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम में आर्ची शिलर (Archie Schiller) के रूप में अतिरिक्त सदस्य रखने को इस महीने के शुरू में सार्वजनिक किया गया था और तब उन्हें यह जानकारी कोच जस्टिन लैंगर ने फोन पर दी थी. तब यह तय नहीं था कि उन्हें किस मैच में टीम में लिया जाएगा. इस युवा लेग स्पिनर ने इस महीने के शुरू में एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया (Australia) टीम के साथ नेट अभ्यास भी किया था.

जब आर्ची शिलर (Archie Schiller) केवल तीन महीने का था तब पता चला था कि उनके दिल के वॉल्व सही नहीं हैं. अपने जन्म के कुछ सप्ताह बाद ही उन्हें मेलबर्न में 7 घंटे से भी अधिक समय तक ऑपरेशन से गुजरना पड़ा था और 6 महीने बाद उनका एक और ऑपरेशन किया गया. पिछले साल दिसंबर में भी उन्हें आपरेशन की प्रक्रिया से गुजरना पड़ा था.

और पढ़ें: IND vs AUS: रवीन्द्र जडेजा मेलबर्न में तीसरे टेस्ट मैच के लिए रहेंगे उपलब्ध

टिम पेन (Tim Paine) ने कहा कि आर्ची शिलर (Archie Schiller) को कप्तान बनाने का फैसला उसके सपने को पूरा करना है.

उन्होंने कहा, 'निश्चित तौर पर आर्ची शिलर (Archie Schiller) और उनके परिवार को मुश्किल दौर से गुजरना पड़ा है. जब उसके पिता ने उससे पूछा कि तुम क्या बनना चाहते हो तो उसने कहा कि मैं ऑस्ट्रेलिया (Australia) का कप्तान बनना चाहता हूं. हमें खुशी है कि वह हमारे साथ है.'

Source : News Nation Bureau

Virat Kohli Cricket india vs australia Melbourne Cricket Ground Tim Paine Melbourne Test Mcg Test archie schiller
Advertisment
Advertisment
Advertisment