ऑस्ट्रेलिया (Australia) और भारत (Team India) की सीरीज का काउंटडाउन शुरु हो चुका है क्योंकि टीम इंडिया ने कंगारुओं की जमीन पर कदम रख दिया है. टीम इंडिया सिडनी में 14 दिनों के लिए क्वांरटीन है. पिछले साल जब ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया ने जब सीरीज खेली थी तब टेस्ट सीरीज को अपने नाम किया था. हालांकि उस वक्त स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर नहीं थे लेकिन अब दोनों टीम में शामिल है. पूर्व ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ शॉर्ट गेंदबाजी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
ये भी पढ़ें: क्रिकेट दिग्गज ने बताया IPL 2021 में धोनी को क्या करना चाहिए
ऑस्ट्रेलियाई ‘रन मशीन’ स्टीव स्मिथ ने आगामी टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय तेज गेंदबाजों को चुनौती देते हुए कहा है कि उन्होंने जीवन में इतनी शॉर्ट गेंदों का सामना किया है कि अब उन्हें डर नहीं लगता. पूर्व कप्तान ने कहा कि उनके सामने शॉर्ट गेंद डालने से ऑस्ट्रेलिया को ही फायदा होगा. उन्होंने न्यूज कोर से कहा यदि टीमें मुझे शॉर्ट गेंद डालने की सोच रही है तो इससे हमारी टीम को ही फायदा होगा क्योंकि मैने अपने जीवन में ऐसी गेंदें इतनी खेल ली हैं कि अब तनाव नहीं होता.
ये भी पढ़ें- ट्रेंट बोल्ट का वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टी20 खेलना तय नहीं, जानें क्या है वजह
न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले सीरीज में बायें हाथ के तेज गेंदबाज नील वेगनेर ने चार बार स्मिथ को शॉर्टपिच गेंदों पर आउट किया था. स्मिथ ने कहा कि वेगनेर ने शानदार गेंदबाजी की थी लेकिन दूसरे उसे दोहरा नहीं सकेंगे. स्मिथ ने कहा कि कुछ और विरोधी टीमों ने कोशिश की लेकिन उस तरह नहीं कर पाये जैसा वेगनेर ने किया था. वह कमाल का गेंदबाज है. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे, तीन टी20 और चार टेस्ट खेलेगी . भारतीय तेज आक्रमण की कमान जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के हाथ में होगी. उमेश यादव और नवदीप सैनी भी टेस्ट टीम का हिस्सा हैं
ये भी पढ़ें- राहुल द्रविड़ ने बताया मुंबई इंडियंस की सफलता का राज, आप भी बोलेंगे- Exactly
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सीरीज का पहला वनडे मैच 27 नवंबर को सिडनी में खेला जाएगा, 29 तारीख को सिडनी में दूसरा वनडे होगा जबकि तीसरा वनडे 1 दिसंबर को मानुका ओवल में होने वाला है. इसके बाद दौरे के टी20 सीरीज का आगाज होगा. पहला टी-20 मानुका ओवल में चार दिसंबर को होने वाला है. दूसरा टी-20 मुकाबला छह दिसंबर को सिडनी में खेला जाएगा सीरीज का आखिरी टी-20 8 दिसंबर को सिडनी में होगा. टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट 17 से 21 दिसंबर के बीच एडिलेड में होने वाला है. ये टेस्ट मैच पिंक बॉल से होगा और भारत विदेशी जमीन पर पहली बार पिंक बॉल से टेस्ट खेलने वाली है. दूसरा टेस्ट 26 से 31 दिसंबर मेलबर्न में होगा, तीसरा टेस्ट 7 से 11 जनवरी सिडनी और दौरे का आखिरी टेस्ट 15 जनवरी से 19 तक ब्रिसबेन में खेला जाएगा.
Source : Bhasha/News Nation Bureau