Ind Vs Aus: टी-20 सीरीज शुरु होने से पहले ही बाहर हुए स्मिथ, वार्नर करेंगे कप्तानी

ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ कंधे में चोट के कारण भारत के साथ जारी टी-20 सीरीज में नहीं खेल सकेंगे। डेविड वार्नर उनकी जगह टीम की कमान सम्भालेंगे।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
Ind Vs Aus: टी-20 सीरीज शुरु होने से पहले ही बाहर हुए स्मिथ, वार्नर करेंगे कप्तानी

डेविड वॉर्नर (पीटीआई)

Advertisment

ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ कंधे में चोट के कारण भारत के साथ जारी टी-20 सीरीज में नहीं खेल सकेंगे। डेविड वार्नर उनकी जगह टीम की कमान सम्भालेंगे।

दोनों टीमों के बीच पांचों की सीरीज खेली गई थी, जिसे भारत ने 4-1 से जीता था। इसके बाद तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है और इसका पहला मैच शनिवार को ही होना है।

हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस को स्मिथ के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के बयान के मुताबिक स्मिथ के दाएं कंधे का यहां एमआरआई स्कैन किया गया, जिसमें पता चला कि उनकी चोट गम्भीर है और उन्हें स्वदेश लौटना होगा।

शुक्रवार को आयोजित अभ्यास सत्र में स्मिथ हिस्सा नहीं ले सके थे।

नागपुर में आयोजित पांचवें वनडे मुकाबले में फील्डिंग के दौरान दाएं कंधे के बल गिर गए थे। इसके बाद उनका कंधा सूज गया था और उन्हें गेंद थ्रो करने में दिक्कत आ रही थी।

स्मिथ का बाहर होना ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बड़ा झटका है। हालांकि स्मिथ ने बीते साल भारत में आयोजित टी-20 विश्व कप के बाद से अपनी टीम के लिए एक भी टी-20 मैच नहीं खेला है।

और पढ़ेंः वीरेंद्र सहवाग ने जहीर खान को ट्वीट कर दी जन्मदिन की बधाई, कहा-ज्ञान बाबा

Source : IANS

david-warner ind-vs-aus india vs australia steve smith out captain david warner
Advertisment
Advertisment
Advertisment