Team India Probable Playing XI vs Australia: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन एक दिवसीय मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को मुंबई के वनखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा निजी कारणों से टीम का हिस्सा नहीं हो पाएंगे. उनकी गैर मौजूदगी में हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभालेंगे. हाल ही में भारत ने कंगारू टीम से 2-1 से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीता है. जिसके बाद से भारत का मनोबल काफी बढ़ा होगा. ऐसे में पहले वनडे मैच में भारत के जीतने की संभावना ज्यादा दिख रही है.
दो दोहरे शतकवीर कर सकते हैं ओपनिंग
इस मैच में रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे ऐसे उनके स्थान पर एक बेहतरीन ओपनर की जरूरत होगी. हार्दिक पांड्या के लिए एक चुनौती होगी कि रोहित शर्मा की जगह किस खिलाड़ी को ओपनिंग कराई जाए. ऐसे में आइए जानते हैं कि रोहित शर्मा की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है. इस मैच वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले दो युवा खिलाड़ी ओपनिंग करते हुए दिख सकते हैं. दोनों खिलाड़ियों ने हाल ही में वनडे में दोहरा शतक लगाया है.
हार्दिक पांड्या करेंगे कप्तानी
नंबर तीन पर विराट कोहली बल्लेबाजी करते हुए दिख सकते हैं. वनडे में इसी नंबर पर वह बैटिंग करते हैं. इस मैच में भी कोहली नंबर तीन पर बैटिंग करते हुए विराट पारी खेल सकते हैं. नंबर चार पर केएल राहुल बैटिंग करते हुए दिख सकते हैं. इस वक्त वह अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. अब देखना है कि केएल राहुल के बल्ले से कितने रन निकलते हैं. नंबर पांच पर टीम इंडिया के मिस्टर 360 डिग्री हार्दिक पांड्या बैटिंग करते हुए दिख सकते हैं. नंबर छह पर कप्तान हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया को जडेजा से रहना होगा सावधान
नंबर सात पर टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बैटिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंदबाजी में उनका अच्छा रिकॉर्ड रहा है. नंबर आठ पर वाशिंगटन सुंदर बैटिंग करते हुए दिख सकते हैं. वह गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों कर सकते हैं. टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बतौर गेंदबाज मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज खेल सकते हैं.