भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में 9 फरवरी से खेला जाएगा. दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतने के लिए जमकर पसीना बहा रहीं हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो इस सीरीज को 3-1 से जीतना होगा. टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचने के लिए बेताब है. टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा फिट हो गए हैं, उम्मीद है कि वह पहले टेस्ट मैच का हिस्सा होंगे.
रविंद्र जडेजा की फिरकी के सामने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलती है. उम्मीद है कि नागपुर में भी दोनों खिलाड़ी जब आमने-सामने होंगे तो वैसा ही टक्कर देखने को मिलेगा. स्टीव स्मिथ जब भी जडेजा के खिलाफ बल्लेबाजी करते हैं. वह उनकी फिरकी से तंग नजर आते हैं. रविंद्र जडेजा ने स्मिथ को चार बार शिकार बनाया है. अब देखना है कि नागपुर में जब दोनों खिलाड़ियों की टक्कर होगी तो किसका पलड़ा भारी रहेगा.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: कप्तान को कप्तान से खतरा! निकालना होगा हल नहीं तो हो जाएगी गड़बड़
काफी लंबे वक्त से चोटिल चल रहे रविंद्र जडेजा एकदम फिट हो गए हैं. हाल ही में उन्होंने रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन गेंदबाजी की है. उनकी गेंदबाजी के आगे कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया. हाल ही रविंद्र जडेजा सौराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने उतरे. तमिलनाडु के खिलाफ उन्होंने पहली पारी में 24 ओवर की गेंदबाजी की इस दौरान उनको सिर्फ एक विकेट मिला. जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 17.1 ओवर की गेंदबाजी की और 7 विकेट लेकर अपनी धमाकेदार वापसी का ऐलान किया.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: आखिर क्यों शार्दुल ठाकुर ने बोला था झूठ? नहीं मानी थी शास्त्री की बात
रणजी ट्रॉफी में जडेजा ने जिस तरह से गेंदबाजी की कंगारु टीम की नींद उड़ गई होगी, खासकर स्टीव स्मिथ की. कंगारु टीम के पूर्व कप्तान स्मिथ ने हाल ही में एक बड़ा बयान दिया था. जिसको लेकर काफी चर्चाएं हुईं. स्मिथ ने भारतीय पिचों को लेकर बयान दिया था. स्मिथ के अलावा ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने भी पिचों को लेकर बड़ा बयान दिया था. अब देखना है कि नागपुर में खेले जाने वाले मुकाबले में किसका पलड़ा भारी रहता है.