Advertisment

IND vs AUS: चाइनामैन की फिरकी से पस्त होंगे कंगारु, इस दिग्गज ने बताया एक्स-फैक्टर

टीम इंडिया इस वक्त में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है, इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में ही तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी...

author-image
Satyam Dubey
New Update
Kuldeep Yadav

Kuldeep Yadav ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

टीम इंडिया इस वक्त में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है, इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में ही तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से यह सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम होने वाली है. क्योंकि टीम इंडिया को फाइनल में जगह बनाने के लिए हर हाल में दो मैच जीतने होंगे. ऐसे में सबकी नजरें भारतीय स्क्वाड पर रहेंगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भी भारतीय क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन टीम इंडिया के एक पूर्व खिलाड़ी ने कुलदीप यादव को एक्स फैक्टर बता दिया है. 

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के चाइनामैन कुलदीप यादव को एक्स-फैक्टर बताया है. गौतम गंभीर ने कुलदीप यादव को लेकर कहा कि वह हमेशा इसी तरह से कंसिस्टेंट रहते हैं. यह सिर्फ उनका आत्मविश्वास जाहिर करता है. हमने रोहित शर्मा के बारे में जो कुछ भी देखा है, उनमें युवा गेंदबाजों को वह आत्मविश्वास देने की क्षमता है. 

यह भी पढ़ें: IND vs SL: इंडिया को जीत दिलाने के बाद भी केएल राहुल घिरे, ना चाहते हुए भी हो गया ऐसा

उन्होंने आगे कहा कि अब समय आ गया है कि उन्हें कुलदीप यादव के साथ खड़े रहना चाहिए. इंटटरनेशनल क्रिकेट में उनकी गेंदबाजी से काफी फायदा होगा. ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में कुलदीप की गेंदबाजी में महत्वपूर्ण होगी. यदि आप कुलदीप को शेड में रखते हैं और उन्हें वनडे फॉर्मेट खेलने नहीं देते हैं और आप उन्हें अचानक टेस्ट सीरीज के लिए लाते हैं, तो उनके पास कम बॉलिंग प्रैक्टिस होगी. 

यह भी पढ़ें: IND vs SL: कुलदीप यादव ने लगाई विकेटों की डबल सेंचुरी, खास क्लब में हुए शामिल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच काफी दिलचस्प मुकाबला होने वाला है. क्योंकि प्वाइंट्स टेबल में दोनों टीमें शीर्ष स्थान पर बनी हुईं हैं. प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया पहले पायदान पर है. कंगारु 15 टेस्ट मैचों में 10 जीतने में सफल हुए हैं और एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि चार मैच ड्रॉ हुए हैं. दूसरे पायदान पर टीम इंडिया है. भारत ने 14 टेस्ट मैच खेले हैं. आठ मैच में जीत मिली है और चार मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. इस दौरान दो मैच ड्रॉ भी हुए हैं. 

gautam gambhir Kuldeep Yadav india vs australia india vs australia test series schedule kuldeep yadav x factor
Advertisment
Advertisment