भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मैच को भी छह विकेट से जीतकर सीरीज में 2-0 से बढ़त बना लिया है. यह श्रृंखला भारतीय टीम के लिए काफी अहम है. क्योंकि टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का रास्ता इसी सीरीज से होकर जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को डब्ल्यूटीसी के फाइनल में सीधे क्वालीफाई करने करने के लिए बचे दो मैच में से एक हर हाल में जीतना होगा. टीम इंडिया के लिए अब राह ज्यादा कठिन नहीं लग रही है, क्योंकि रवींद्र जडेजा का यही लय तीसरे मैच में भी बरकरार रहा तो इंडिया धमाकेदार अंदाज में डब्ल्यूटीसी के फाइनल में एंट्री लेगी.
रवींद्र जडेजा ने गेंद और बल्ले से किया कमाल
रवींद्र जडेजा ने इस मैच में गेंद और बल्ले से कमाल किया. उन्होंने पहली पारी में 26 रन बनाए थे और गेंद से भी कमाल करते हुए 3 विकेट अपने नाम किया था. जडेजा ने दूसरी पारी में कंगारू टीम को घुटने टेंकने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 12.1 ओवर की गेंदबाजी की एक ओवर मेडन डाला और 42 रन खर्च कर 7 कंगारू बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. उनकी घातक गेंदबाजी की वजह से ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 113 रन पर ही ढेर हो गई.
जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया की तोड़ी कमर
रवींद्र जडेजा की गेंद जिस तरह से विकेट पर घूम रही थी कंगारू बल्लेबाज समझ ही नहीं पा रहे थे. उन्होंने सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को मैच के दूसरे दिन ही पवेलियन की राह दिखा दी थी. इसके बाद मार्नश लाबुशेन को पवेलियन भेजा. फिर उन्होंने पीटर हैंडस्कोम्ब, एलेक्स कैरी, कप्तान पैट कमिंस, नाथन लियोन और मैथ्यू कुहनेमैन को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी. रवींद्र जडेजा ने जिस तरह से इस पारी में गेंदबाजी की है, निश्चित ही कंगारू खेमे में दहशत होगा.
लियोन के बाद जडेजा का शानदार प्रदर्शन
भारतीय टीम की पहली में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन लियोन का जलवा देखने को मिला था. उन्होंने 5 भारतीय बल्लेबाजों का शिकार कर दबदबा बनाने की कोशिश की थी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा की गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया का दांव उल्टा पड़ गया. रवींद्र जडेजा और आर अश्विन ने मिलकर सभी कंगारू बल्लेबाजों को अपना शिकार बना लिया और भारतीय टीम की जीत में अहम भुमिका निभाई. उम्मीद है कि इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में भी जडेजा और अश्विन का ऐसा ही प्रदर्शन रहने वाला है.
HIGHLIGHTS
- इंडिया डब्ल्यूटीसी के फाइनल में करेगी एंट्री
- रवींद्र जडेजा ने तोड़ दी ऑस्ट्रेलिया की कमर
- टॉप से लेकर लोअर ऑर्डर तक किया कंगारू बल्लेबाजों का शिकार