IND vs AUS: ट्रैविस हेड ने बताया आर अश्विन से निपटने का बिग प्लान, कहा- ऐसे लगाएंगे लगाम

ट्रेविस हेड (Travis Head) ने पहले टेस्ट से पूर्व कहा, ‘हैरी निएल्सन ने अभ्यास मैच में उनका अच्छी तरह सामना किया इसलिए मैं उनसे बात (अश्विन (R Ashwin) का सामना करने को लेकर) करने को लेकर उत्सुक हूं.’

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IND vs AUS: ट्रैविस हेड ने बताया आर अश्विन से निपटने का बिग प्लान, कहा- ऐसे लगाएंगे लगाम

बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head)

Advertisment

बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) (Travis Head) 6 दिसंबर से यहां शुरू हो रहे पहले क्रिकेट टेस्ट में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) से निपटने के लिए अपनी टीम के जूनियर साथी हैरी निएल्सन की मदद लेंगे. ट्रेविस हेड (Travis Head) की तरह ही बाएं हाथ के बल्लेबाज दक्षिण ऑस्ट्रेलिया (Australia)के निएल्सन (100 रन) ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Australia)एकादश और भारत के बीच अभ्यास मैच के दौरान अश्विन (R Ashwin) (122 रन पर दो विकेट) का सामना काफी अच्छी तरह किया और शतक जड़ा.

ट्रेविस हेड (Travis Head) ने पहले टेस्ट से पूर्व कहा, ‘हैरी निएल्सन ने अभ्यास मैच में उनका अच्छी तरह सामना किया इसलिए मैं उनसे बात (अश्विन (R Ashwin) का सामना करने को लेकर) करने को लेकर उत्सुक हूं.’

अश्विन (R Ashwin) को अपने करियर के दौरान बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ काफी सफलता मिली है और ऑस्ट्रेलिया (Australia)की अंतिम एकादश में कम से कम चार बाएं हाथ के बल्लेबाजों को जगह मिलने की उम्मीद है. ट्रेविस हेड (Travis Head) ने हालांकि कहा कि उनके बल्लेबाज भारत की चुनौती से निपटने में सक्षम हैं.

और पढ़ें: वीवीएस लक्ष्मण ने पूर्व कोच ग्रैग चैपल पर तोड़ी चुप्पी, कही यह बड़ी बात 

उन्होंने कहा, ‘इससे पहले आईपीएल में मैंने अश्विन (R Ashwin) का सामना किया है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनके खिलाफ खेलने का अधिक अनुभव नहीं है. लेकिन हमारे पास ऐसे बल्लेबाज हैं जो स्पिन को अच्छी तरह खेल सकते हैं.’

ट्रेविस हेड (Travis Head) ने कहा, ‘देखिए यह सिर्फ एक स्पिनर की बात नहीं है. अगर हम छह दाएं हाथ के बल्लेबाजों के साथ खेलते हैं तो वे रविंद्र जडेजा को खिलाएंगे जो अच्छा गेंदबाज हैं. मुझे लगता है कि यह अच्छा मुकाबला होगा.’

ट्रेविस हेड (Travis Head) का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज भारतीय कप्तान विराट कोहली पर दबाव बनाने में सफल रहेंगे जो पहले भी दो बार ऑस्ट्रेलिया (Australia)का दौरा कर चुके हैं और इस दौरान ऐडिलेड में तीन शतक सहित कुल पांच शतक जड़ चुके हैं.

और पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड रहा खराब, क्या इस बार बदलेगा इतिहास ?

उन्होंने कहा, ‘मुझे उन्हें गेंदबाजी नहीं करनी इसलिए मुझे उनकी कमजोरी ढूंढने की जरूरत नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि स्थिति हमारे गेंदबाजों के नियंत्रण में होगी.’

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘हमारे तीन तेज गेंदबाजों का सामना करना आसान नहीं है. आखिर वह भी इंसान हैं और अगर हम उन पर पर्याप्त दबाव बनाने में सफल रहे तो यह काम कर सकता है.’

ट्रेविस हेड (Travis Head) ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया (Australia)की टीम अपने शब्दों की जगह अपने काम में आक्रामकता लाने की कोशिश करेगी.

उन्होंने कहा, ‘मैंने काफी टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है. एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में बाउंड्री पर क्षेत्ररक्षण करते हुए यह आसान नहीं होता कि आप कुछ बोलें. लेकिन मुझे यकीन है कि हम प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलने का प्रयास करेंगे और आक्रामक होने की कोशिश करेंगे. शब्द हल्के होते हैं. यह सब आपके काम में झलकना चाहिए.’

पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में दो टेस्ट खेलने वाले ट्रेविस हेड (Travis Head) को उम्मीद है कि उन्हें आगामी श्रृंखला में खेलने का मौका मिलेगा, क्योंकि स्मिथ और वॉर्नर की गैरमौजूदगी में टीम का बल्लेबाजी क्रम अब तक स्थिर नहीं हो पाया है.

और पढ़ें: IND vs AUS: 5 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में जाकर कंगारुओं की नाक में किया दम 

भारत जब पिछली बार ऐडिलेड में खेला था जो स्पिनर नाथन लॉयन ने ऑस्ट्रेलिया (Australia)के लिए 286 रन देकर 12 विकेट चटकाए थे और मेजबान टीम बल्लेबाजी की अनुकूल पिच पर 48 रन से जीतने में सफल रही थी.

Source : News Nation Bureau

Travis Head R Ashwin india vs australia India tour of Australia 2018 19
Advertisment
Advertisment
Advertisment