रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का सपना कहीं सपना ही ना रह जाए. क्योंकि इंदौर टेस्ट में टीम इंडिया की स्थिति अच्छी नहीं लग रही है. ऐसे में अगर कंगारू टीम इस मैच को जीतने में सफल हो जाती है तो डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को दूसरी टीमों निर्भर रहना पड़ सकता है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 में अब तक खेले दो मैचों में टीम इंडिया ने लगातार जीत दर्ज कर डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद को जिंदा रखा था. लेकिन इंदौर टेस्ट में अब तक खेले गए मैच को देखकर यही लग रहा है कि टीम इंडिया की राह आसान नहीं होने वाली है.
इंदौर टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 109 रन पर ऑलआउट हो गई. पहली पारी में विराट कोहली ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 22 रन बनाए. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं कर पाया. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को भारतीय तिकड़ी ने पवेलियन भेजा. रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट अपने नाम किया. उमेश यादव और आर अश्विन ने 3-3 विकेट लेकर कंगारू टीम की पहली पारी 197 रन पर ढेर कर दिया. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 88 रनों का लीड लिया.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: उमेश यादव ने घर में लगाई 'सेंचुरी', कर दिया कमाल
दूसरी पारी में भी टीम इंडिया की स्थिति अच्छी नहीं है, क्योंकि शुरुआती तीन बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में 12 रन, दूसरे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 5 रन तो विराट कोहली 13 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. अब टीम इंडिया को जीत के लिए बड़ा स्कोर करना है. जिसकी जिम्मेदारी चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत और रवींद्र जडेजा को कंधों पर है. अब देखना है कि ये सभी खिलाड़ी भारतीय टीम को कहां तक ले जाने में सफल हो पाते हैं.
यह भी पढ़ें: Umesh Yadav ने की Virat Kohli की बराबरी, टेस्ट में किया कमाल
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को यह सीरीज 3-1 से जीतनी ही होगी. अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो भारत को दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा. अगर टीम इंडिया 2-1 से जीतने में सफल हो या फिर 2-2 मामला बराबरी पर खत्म हो तो तो भारत को श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खेली जानी वाली सीरीज पर डिपेंड रहना होगा. इसी तरह से कंगारू टीम को भी हर हाल में एक मैच जीतना ही होगा. ऑस्ट्रेलिया अगर ऐसा नहीं कर पाती है तो उसको भी श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली सीरीज पर डेपेंड रहना होगा. अब देखना है कि इंदौर टेस्ट में कौन बाजी मारने में सफल होता है.