टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है. गुरुवार को मुकाबले का दूसरा दिन खेला जा रहा है. बुधवार को खेला गया पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. क्योंकि भारतीय टीम 109 रन पर ही ढेर हो गई. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने भी ऑस्ट्रेलिया को 197 रन पर ढेर कर दिया. रवींद्र जडेजा, आर अश्विन और उमेश कुमार की तिकड़ी ने कंगारू बल्लेबाजों को लगातार पवेलियन भेजा.
भारतीय तिकड़ी ने ऑस्ट्रेलिया की निकाली हेकड़ी
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 32 ओवर की गेंदबाजी की 78 रन खर्च कर 4 विकेट अपने नाम किया. उन्होंने बुधवार को ही कंगारू खेमे के टॉप ऑर्डर को पवेलियन भेज दिया था. बाकी का काम आर अश्विन और उमेश यादव ने पूरा कर दिया. दोनों खिलाड़ियों ने 3-3 ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों को शिकार बनाकर उसकी पहली पारी समाप्त की. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने मिचेल स्टार्क को क्लीन बोल्ड करके टेस्ट क्रिकेट घर में अपना 100वां विकेट पूरा किया.
तीन कंगारू बल्लेबाजों को बनाया शिकार
उमेश यादव ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में सिर्फ 5 ओवर की बॉलिंग की 12 रन खर्च कर तीन कंगारू बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. उन्होंने कैमरन ग्रीन को एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलिन भेजा. उन्होंने मिचेल स्टार्क को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई और उन्होंने टोड मर्फी को क्लीन बोल्ड कर अपना शिकार बनाया. इस तरह से उमेश यादव ने तीन विकेट अपने नाम कर घर में टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट पूरा किया.
ऐसा रहा है उमेश यादव टेस्ट करियर
उमेश यादव के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 55 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 107 पारियों में 168 विकेट लिया है. भारत में खेलते हुए उन्होंने 100 विकेट लिया है. टेस्ट क्रिकेट में तीन बार उन्होंने 5 विकेट तो एक बार 100 विकेट अपने नाम करने में सफलता हासिल की. एक पारी में उनका बेस्ट प्रदर्शन 88 रन देकर 6 विकेट है. जबकि एक मैच में उनकी बेल्स बॉलिंग 133 रन देकर 10 विकेट है. अब देखना है कि वह यही लय बरकरार रख पाते हैं या फिर नहीं.