IND vs AUS: इस भारतीय खिलाड़ी का मानना है कि सीरीज की दावेदार है ऑस्ट्रेलिया

Ind vs Aus: अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने प्रतिद्वंद्वी टीम की तारीफ करते हुए कहा, 'मैं मानता हूं जो भी टीम अपने घर पर खेलती है वह अच्छा महसूस करती है और मैं मानता हूं ऑस्ट्रेलिया अभी भी इस सीरीज को जीतने के लिए फेवरिट है

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IND vs AUS: इस भारतीय खिलाड़ी का मानना है कि सीरीज की दावेदार है ऑस्ट्रेलिया

Ind vs Aus: इस भारतीय खिलाड़ी का मानना है कि सीरीज की दावेदार है ऑस्ट्रेलिया

Advertisment

भारतीय टीम के टेस्ट मैचों में उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) मानते हैं कि भले ही इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और डेविड डेविड वॉर्नर (David Warner) के बगैर खेल रही हो लेकिन इसके बावजूद भी वही सीरीज जीत की मजबूत दावेदार है. अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने कहा कंगारू टीम अपनी मजबूत गेंदबाजी के चलते इस सीरीज की फेवरिट टीम है.

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने प्रतिद्वंद्वी टीम की तारीफ करते हुए कहा, 'मैं मानता हूं जो भी टीम अपने घर पर खेलती है वह अच्छा महसूस करती है और मैं मानता हूं ऑस्ट्रेलिया अभी भी इस सीरीज को जीतने के लिए फेवरिट है. हम उन्हें बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेने जा रहे. हां यह जरूर है कि वे स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और डेविड वॉर्नर (David Warner) की कमी जरूर महसूस करेंगे लेकिन ऐसा कतई नहीं है कि यह टीम इन दोनों के बिना कमजोर हो गई है.'

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने कंगारू टीम के गेंदबाजी अटैक की तारीफ करते हुए कहा, 'आप उनके गेंदबाजी अटैक को देखें, उनके पास शानदार गेंदबाजी अटैक है और मैं मानता हूं कि टेस्ट मैच जीतने के लिए आपके पास एक अच्छा गेंदबाजी अटैक होना चाहिए, तो इसीलिए मैं यह मानता हूं कि ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में फेवरिट टीम है.'

और पढ़ें: इन 3 बेहतरीन पारियों के बावजूद गौतम गंभीर को नहीं मिल पाया उचित सम्मान, जानें क्यों 

इस मौके पर अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने अपनी और विराट कोहली की पिछले दौरे पर हई पार्टनरशिप को भी याद किया. अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और कोहली ने यहां चौथे विकेट के लिए 262 रन की साझेदारी निभाई थी. इन दोनों ने क्रमश: 147 और 169 रन बनाए थे.

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने इस साझेदारी को याद करते हुए कहा, 'पिछली बार हम दोनों ने यहां बैटिंग खूब एन्जॉय की थी, खासतौर से MCG में.

उन्होंने कहा, 'तब मिशेल जॉनसन विराट कोहली को अपना निशाना बनाने के लिए उन पर लगातार अटैक कर रहे थे और एक छोर पर मैं अपना स्वभाविक खेल खेल रहा था. दूसरे छोर पर विराट सचमुच आक्रामक थे और वह कंगारू गेंदबाजी को धार कुंद कर रहे थे. मैं भी अपने खेल पर फोकस कर रहा था और मैं भी अटैक कर रहा था लेकिन मैं विराट के बिल्कुल अलग था.'

और पढ़ें: Twitter Reactions: गौतम गंभीर के रिटायरमेंट पर कुछ यह बोले दिग्गज खिलाड़ी

हालांकि क्रिकेट के कई पंडित ऐसा मान रहे हैं कि इस बार टीम इंडिया यहां सीरीज जीत कर 70 साल का सूखा खत्म कर सकती है. ऑस्ट्रेलियाई टीम स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और डेविड डेविड वॉर्नर (David Warner) के बगैर यह सीरीज खेलेगी.

इन दोनों खिलाड़ियों को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक साल के लिए बैन कर रखा है. ये खिलाड़ी मार्च में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में बॉल टैंपरिंग में फंसे थे. इसके बाद इन बैन लगा दिया गया.

Source : News Nation Bureau

Virat Kohli INDIA australia Ajinkya Rahane Alastair Cook MCG
Advertisment
Advertisment
Advertisment