भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट मैच चल रहा हो और मैदान पर नोंकझोक, एक-दूसरे को गेंद और बल्ले सहित माइंड गेम के जरिए पटखनी देने की कोशिश न हो, यह कैसे हो सकता है।
ऐसा ही कुछ बेंगलुरू में जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भी देखने को मिला। मैच के दूसरे दिन लंच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने माइंड गेम खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ का ध्यान भटकाकर उनका विकेट हासिल करने की कोशिश की।
इसी क्रम में एक मौके पर ईशांत शर्मा और स्मिथ एक-दूसरे को चिढ़ाते नजर आए और देखते ही देखते ट्वीटर पर लोगों ने इस वीडियो को लेकर चर्चा शुरू कर दी।
आप भी देखिए वह वीडियो
भारत को इस रणनीति का कुछ हद तक फायदा भी मिला और लंच से पहले ही स्मिथ पवेलियन लौट गए। स्मिथ 8 रन बनाकर रवींद्र जडेजा की गेंद पर आउट हुए।
यह भी पढ़ें: जडेजा कप्तानों के लिए साबित होते हैं सबसे खतरनाक, विरोधी कैप्टन का करते हैं सबसे ज्यादा शिकार
Source : News Nation Bureau