IND vs AUS: भारत को मिली हार लेकिन विराट कोहली ने रचा एक और इतिहास, बनें पहले खिलाड़ी

IND vs AUS: वहीं इस लिस्ट में बात की जाए तो दूसरे नंबर पर कीवी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल काबिज हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 463 रन बनाए हैं.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IND vs AUS: भारत को मिली हार लेकिन विराट कोहली ने रचा एक और इतिहास, बनें पहले खिलाड़ी

IND vs AUS: भारत को मिली हार लेकिन विराट कोहली ने रचा एक और इतिहास

Advertisment

भारत दौरे पर आई कंगारू टीम ने रविवार को विशाखापट्टनम में हुए पहले टी20 मैच में भारत को आखिरी ओवर में हरा कर 2 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. भले ही भारतीय टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन वीएस चंद्रशेखर स्टेडियम में भारत के रिकॉर्डधारी कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया. कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस मैच में 12 रन बनाते ही ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ टी20 प्रारूप में अपने 500 रन पूरे कर लिये. इसके साथ ही विराट कोहली (Virat Kohli) अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट में किसी भी विपक्षी टीम के खिलाफ 500 रन पूरा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए.

विशाखापट्टनम में खेले गए इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 24 रन बनाए. वह एडम जम्पा की गेंद पर कुल्टर नाइल के हाथों कैच थमा कर आउट हो गए. इस पारी के साथ ही विराट कोहली (Virat Kohli) के टी20 टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ 512 रन पूरे हो गए हैं.

वहीं इस लिस्ट में बात की जाए तो दूसरे नंबर पर कीवी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) काबिज हैं, जिन्होंने पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ 463 रन बनाए हैं. मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 424 रन भी बनाए हैं और इस लिस्ट में छठे नंबर पर भी काबिज हैं.

और पढ़ें: IND vs AUS: पहले T-20 में भारत को पीटने के बाद कप्तान एरोन फिंच ने इन दो खिलाड़ियों को बताया जीत का हीरो, जमकर की तारीफ

किसी एक विपक्षी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड की बात करें तो इस लिस्ट में तीसरा नंबर आयरलैंड (Ireland) के बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग का आता है जिन्होंने अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ 461 रन बनाए हैं. जबकि अफगानिस्तान (Afghanistan) के मोहम्मद शहजाद चौथे स्थान पर हैं जिन्होंने आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ 436 रन बनाए हैं.

इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच का नाम भी शामिल है जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 425 रन बनाए हैं और इस लिस्ट में 5वें स्थान पर काबिज हैं.

और पढ़ें: IRE vs AFG: राशिद खान की हैट्रिक से अफगानिस्तान ने आयरलैंड को किया क्लीन स्वीप, 3-0 से हराया

आपको बता दें कि जून-2016 के बाद से पहली बार भारत को लगातार दो टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, अपने घर में भारत की आठ मैचों में यह पहली हार है. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने दो मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. 

Source : News Nation Bureau

Virat Kohli Australia Cricket Team india vs australia Australia tour of India 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment