टीम इंडिया इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज की तैयारियों में पूरी तरह से जुटी हुई है. टीम इंडिया के लिए ये सीरीज काफी खास है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जानी वाली ये सीरीज टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के तौर पर देखा जा रहा है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया वर्ल्ड कप की तैयारियों में पूरी तरह से रम गई है. टीम इंडिया के लिए अच्छी बात यह है कि रन मशीन विराट कोहली फॉर्म में वापस आ गए हैं. विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बतौर भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा अर्धशतक ठोके हैं.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली बतौर भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाए हैं. विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 अर्धशतक जड़े हैं. इस मामले में दूसरे पायदान पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली हैं. विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 अर्धशतक जड़े हैं. जबकि तीसरे नंबर पर युवराज सिंह हैं. युवराज सिंह भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी 3 अर्धशतक जड़े हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शिखर धवन, केएल राहुल और गौतम गंभीर भी 2-2 अर्धशतक लगा चुके हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: कोहली के लिए बेहद खास है ये सीरीज, इस खास लिस्ट में हो सकते हैं शामिल
आपको बता दें कि टीम इंडिया 20 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडिम में खेलेगी. 23 सितंबर को वीएस स्टेडियम में सीरीज का दूसरा मुकाबला खेलेगी. वहीं 25 सितंबर को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेलेगी. इस सीरीज के बाद टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी. फिर टीम अपने अगले मिशन टी20 वर्ल्ड कप की ओर ध्यान करेगी.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: इस खिलाड़ी की टीम इंडिया में वापसी होते ही दहशत में ऑस्ट्रेलियाई टीम!
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मो. शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.