India vs Bangladesh 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच चटग्राम में खेले जा रहे पहले टेस्ट का पहला दिन खत्म हो गया. टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 278 रन बना लिया है. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने कमाल की पारी खेलते हुए भारत की लड़खड़ाती पारी को संभाला और आगे बढ़ाया. हालांकि पुजारा अपने शतक से चूक गए. वह 90 रनों की शानदार पारी खेल आउट हुए. वहीं अय्यर 82 रनों पर नाबाद हैं.
ऐसा रहा पहले दिन का मुकाबला
टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही. केएल राहुल (KL Rahul) के साथ ओपनिंग करने आए शुभमन गिल (Shubhman Gill) 20 रनों पर आउट हो पवेलियन लौट गए. केएल राहुल भी कुछ खास नहीं कर पाए. राहुल को 22 रनों के स्कोर पर खालिद अहमद ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) सिर्फ 1 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे.
यह भी पढ़ें: FIFA World Cup 2022: आखिर क्यों फ्रांस पर मोरक्को की जीत की दुआ कर रहे हैं 22 देश?
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने आक्रामक खेलने की कोशिश की लेकिन वह भी 46 रनों पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद श्रेयस अय्यर और पुजारा ने भारत की पारी को आगे बढ़ाया. दोनों खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया. हालांकि पुजारा अपने शतक से चूक गए. वह 90 रन बनाकर आउट हो हुए. अक्षर पटेल भी दिन का खेल खत्म होने से पहले 14 रन बनाकर आउट हुए. वहीं अय्यर अभी 82 रनों पर नाबाद हैं. बांग्लादेश के गेंदबाज तैजुल इस्लाम ने तीन विकेट चटकाए हैं. जबकि मेहदी हसन को दो विकेट मिला. वहीं खालिद अहमद के खाते में एक विकेट गया.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: कौन हैं अल्लाह मोहम्मद? जो 15 साल के उम्र में आईपीएल ऑक्शन में लेंगे हिस्सा
भारत की प्लेइंग 11
शुभमन गिल, केएल राहुल (सी), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (डब्ल्यू), एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज.
बांग्लादेश की प्लेइंग 11
जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंटो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, यासिर अली, नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, इबादत हुसैन.