Advertisment

IND VS BAN 1st Test Day 2 :दूसरे दिन का खेल खत्‍म, भारत 493/6, जडेजा और उमेश नाबाद

Ind Vs Ban 1st Test Live Cricket Score : भारत और बांग्‍लादेश के बीच विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के तहत खेले जा रहे पहले टेस्‍ट मैच का दूसरा दिन का खेल शुरू हो चुका है.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
IND VS BAN 1st Test Day 2 :दूसरे दिन का खेल खत्‍म, भारत 493/6, जडेजा और उमेश नाबाद

भारत बनाम बांग्‍लादेश इंदौर लाइव( Photo Credit : बीसीसीआई ट्वीटर)

Advertisment

Ind Vs Ban 1st Test Live Cricket Score : भारत और बांग्‍लादेश के बीच विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के तहत खेले जा रहे पहले टेस्‍ट मैच का दूसरा दिन का खेल शुरू हो चुका है. भारत ने पहले दिन टॉस हारकर गेंदबाजी की थी. लेकिन भारतीय गेंदबाजों खासकर तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने बांग्‍लादेश की पूरी टीम को 150 रन पर ही समेट दिया. इसके बाद एक विकेट के नुकसान पर 86 रन भी बना लिए. अब मयंक अग्रवाल और चेतेश्‍वर पुजारा दूसरे दिन मैदान पर उतर रहे हैं. 

मोहम्मद शमी की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से बांग्लादेश को 150 रन पर ढेर करने के बाद भारत ने पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन पहली पारी में एक विकेट पर 86 रन बनाकर अपना पलड़ा भारी रखा. दिन का खेल खत्म होने पर चेतेश्वर पुजारा 43 जबकि सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 37 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे. भारत ने रोहित शर्मा (06) के रूप में एकमात्र विकेट गंवाया है. पुजारा ने 61 गेंद का सामना करते हुए सात चौके मारे जबकि अग्रवाल की 81 गेंद की पारी छह चौके शामिल हैं. भारत अब पहली पारी के आधार पर बांग्लादेश से सिर्फ 64 रन से पीछे है जबकि उसके नौ विकेट शेष हैं. बांग्लादेश की टीम इससे पहले शमी (27 रन पर तीन विकेट), इशांत शर्मा (20 रन पर दो विकेट), रविचंद्रन अश्विन (43 रन पर दो विकेट) और उमेश यादव (47 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 58.3 ओवर में 150 रन पर ही सिमट गई. टीम ने अपने अंतिम पांच विकेट सिर्फ 10 रन पर गंवाए. मुशफिकुर रहीम (43) और कप्तान मोमीनुल हक (37) ही बांग्लादेश की ओर से 30 रन के आंकड़े को पार कर पाए. भारत की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और मेजबान टीम ने 14 रन के स्कोर पर ही रोहित का विकेट गंवा दिया जिन्होंने अबु जायद की गेंद पर विकेटकीपर लिटन दास को कैच थमाया. पुजारा और अग्रवाल ने इसके बाद पारी को संवारा. अग्रवाल ने इबादत हुसैन की पहली ही गेंद पर चौके से खाता खोला और फिर इस तेज गेंदबाज पर एक और चौका मारा. पुजारा अच्छी लय में दिखे. अब दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है.

Source : News Nation Bureau

mayank-agarwal India Vs Bangladesh Schedule india vs bangladesh test series Cheteshwar Pujara Cricket
Advertisment
Advertisment
Advertisment