IND VS BAN 2nd T20 : भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच तीन मैचों की T-20 सीरीज (India vs Bangladesh T-20 Series) शुरू हो चुकी है. आज राजकोट में दूसरा मैच होने जा रहा है. इसके लिए दोनों टीमें तैयार हैं. सीरीज का पहला मैच बांग्लादेश ने जीत लिया था, अब भारत के लिए यह दूसरा मैच हर हार में जीतना ही होगा. अगर भारत यह मैच हार जाता है तो बांग्लादेश सीरीज जीत लेगा, वहीं अगर भारतीय टीम यह मैच जीतती है तो तीसरा और आखिरी मैच काफी रोमांचक हो जाएगा.
Stage set for the 2nd T20I in Rajkot #TeamIndia #INDvBAN pic.twitter.com/IPlKIcaQ0v
— BCCI (@BCCI) November 5, 2019
हालांकि इस बीच दूसरे T20 मैच में चक्रवात का खतरा मंडरा है. पहले माना जा रहा था कि महा (Maha) चक्रवात मैच वाले दिन सुबह ही गुजरात तट से टकरा जाएगा, जिसके बाद भारी बारिश होने की आशंका है, लेकिन अब पता चला है कि चक्रवात कमजोर पड़ रहा है और गुजरात तट से अभी भी काफी दूर है. ऐसे में मैच पर मंडरा रहे संकट के बादल छंट गए हैं. यानी मैच बिना किसी रुकावट के होगा.
दोनों टीमों के बीच अब तक नौ मैच खेले गए हैं, जिसमें से भारत ने आठ और बांग्लादेश ने एक मैच जीता है. आज का मैच भारतीय कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा के लिए भी खास होने जा रहा है. आज रोहित शर्मा शतक पूरा करने जा रहे हैं. दरअसल यह रोहित शर्मा का 100वां T20 मैच होगा. अब तक कोई भारतीय यह काम नहीं कर सका है, यानी 100 T20 किसी ने भी नहीं खेले हैं. रोहित शर्मा के अलावा भारत की ओर से सबसे ज्यादा T20 मैच पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने खेले हैं, वे 98 मैच खेल चुके हैं. पिछले ही मैच में रोहित ने धोनी का रिकार्ड तोड़ा था.
When @RishabhPant17 & @ShreyasIyer15 are batting in tandem 💥💥👌🏻🔝 #TeamIndia #INDvBAN @Paytm pic.twitter.com/ebnKMA2JTI
— BCCI (@BCCI) November 6, 2019
इस मैच में भारतीय टीम में कुछ बदलाव देखने के लिए मिल सकते हैं. मैच के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी इस बात को माना था कि पहले T20 में भारतीय टीम की ओर से कुछ गलतियां हुई हैं, जिस कारण मैच गंवाना पड़ा. पिछले दिनों विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले केएल राहुल (Lokesh Rahul) से पहले मैच में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी. इसलिए उन्हें विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया, लेकिन उन्होंने हर बार की तरह इस बार भी निराशाजनक प्रदर्शन जारी रखा. 16 गेंदों का सामना किया और 14 रनों की छोटी पारी खेली. ऐसे में दूसरे मैच में नंबर तीन पर संजू सैमसन (Sanju Samson) को भेजा जा सकता है. संजू सैमसन (Sanju Samson) ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था.
One last look from the Captain before the 2nd T20I in Rajkot! What's your prediction? #TeamIndia #INDvBAN pic.twitter.com/OWoPmVG7pb
— BCCI (@BCCI) November 6, 2019
इसके अलावा दूसरे बदलाव के तौर पर खलील अहमद की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका मिल सकता है. खलील अहमद को पहले मैच में बड़ी उम्मीदों के साथ शामिल किया गया था, लेकिन उन्होंने भी अपने प्रदर्शन से निराश ही किया. खलील अहमद ने पहले मैच में चार ओवर में 37 रन देते हुए एक विकेट अपने नाम किया था. तभी से उम्मीद थी कि खलील की जगह अब टीम में मुश्किल से ही बनेगी. वहीं पहले मैच के बाद रोहित शर्मा ने शार्दुल ठाकुर का नाम लिया था और कहा था कि शार्दुल ठाकुर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. यह मैच भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण होने जा रहा है, इसलिए भारत हर हाल में इस मैच को जीतकर सीरीज बराबर करना चाहेगा. शार्दुल ठाकुर ने अब खेले गए अपने सात T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 8.80 की इकॉनमी से 8 विकेट ही लिए हैं लेकिन फिर भी टीम प्रबंधन उन पर भरोसा जता सकता है. इसके अलावा और किसी बड़े बदलाव की संभावना काफी कम है.
.@ImRo45 is all set to play his 100th T20I tonight. Watch the Hitman share his thoughts on his memorable journey so far - by @28anand #TeamIndia pic.twitter.com/niSC8Gg0ZQ
— BCCI (@BCCI) November 7, 2019
Source : Pankaj Mishra