India vs Bangladesh 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट मुकाबला ढाका में खेला जा रहा है. यह मुकाबला काफी रोमांचक मोड़ पर आ गया है. दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश की टीम भारतीय टीम पर शिकंजा कस लिया है. टीम इंडिया ने 45 रन पर ही चार विकेट गंवा दिए हैं. अगर बांग्लादेश की टीम भारतीय टीम को इस मुकाबले में शिकस्त देती है तो वह एक नया इतिहास रच देगी. भारत बांग्लादेश से एक भी टेस्ट मुकाबला नहीं हारा है. भारत का यह रिकॉर्ड भी टूट जाएगा.
दो मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है, लेकिन दूसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया की स्थिति कमजोर नजर आ रही है. बांग्लादेश ने भारत को जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य दिया है. इसके जवाब में टीम इंडिया ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 45 रन पर 4 विकेट गंवा दिए हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: Dhoni का आखिरी सपना होगा पूरा या रह जाएगा अधूरा? जानें CSK की कमजोरी और मजबूती
आज मुकाबले के चौथे दिन टीम इंडिया को जीतने के लिए 100 रनों की और जरूरत है. अक्षर पटेल 26 रन और जयदेव उनादकट 3 रन बनाकर नाबाद हैं. ये दोनों खिलाड़ी बतौर नाइट वॉचमैन उतरे थे. मुकाबले में विराट कोहली से पहले चौथे नंबर पर अक्षर पटेल को भेजा गया गया. जिसकी आलोचना फैंस के साथ-साथ एक्सपर्ट भी कर रहे हैं.
गावस्कर और अजय जडेजा ब्रॉडकास्ट सोनी स्पोर्ट्स के हिंदी कमेंट्री पैनल में हैं. उन्होंने मैच में तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद टीम मैनेजमेंट की काफी आलोचना की. गावस्कर ने कहा, 'यह कोहली के लिए अच्छा मैसेज नहीं दिया है. वह दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज है. हालांकि कोहली ने खुद यह करने के लिए कहा हो, तो फिर ये बात अलग है. हम नहीं जानते हैं कि चेंजिंग रूम में क्या हुआ. मगर यह समझ पाना मुश्किल है. वैसे इसमें कोई शक नहीं है कि अक्षर अच्छा खेलता है.'
यह भी पढ़ें: IND vs BAN 2nd Test: 'एक काम कर शर्ट भी खोल ले..', बांग्लादेशी बल्लेबाज पर भड़के कोहली
इसी दौरान जडेजा ने कहा, 'वह दुनिया का बेस्ट प्लेयर है. 15 ओवर ही बाकी थे. सबा करीम ने कहा था कि यह कि यह लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन के लिए किया गया होगा. यह सोच ठीक है, लेकिन मुझे लगता है कि फिर ऋषभ पंत ने नींद की गोली ली थी क्या?'
गावस्कर ने कहा, 'लेफ्ट हैंड बैटर हो या ना हो, मगर अब ऋषभ पंत को आने देना चाहिए. यदि अक्षर पटेल क्रीज पर हों, तब भी पंत को मैदान पर आने देना चाहिए. अब यह लेफ्ट-हैंड और राइट हैंड का एक्सपेरिमेंट बंद करना चाहिए.'
- कोहली से पहले अक्षर को भेजा गया बल्लेबाजी करने
- कोहली सिर्फ 1 बनाकर आउट हुए
- लेफ्ट और राइट एक्सपेरिमेंट बंद करना चाहिए-गावस्कर