भारत और बांग्लादेश सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर आ रही है. विराट कोहली की गैर-मौजूदगी में टीम की कमान संभालने वाले रोहित शर्मा यहां दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए हैं. रोहित शर्मा टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर और श्रीलंका के नुवान सेनेविरत्ने के साथ नेट्स में अभ्यास कर रहे थे, तभी एक गेंद अचानक उनके पेट में बायीं ओर लग गई. गेंद लगने के बाद रोहित शर्मा नेट सेशन छोड़कर मैदान से बाहर चले गए.
Stand-in #India skipper #RohitSharma on Friday gave the hosts an injury scare ahead of the first #T20I against #Bangladesh after he was hit on the thigh during practice session at the #ArunJaitleyStadium.
Photo: IANS pic.twitter.com/Gl5hMaYN3T
— IANS Tweets (@ians_india) November 1, 2019
ये भी पढ़ें- HBDay VVS: अनफिट होने के बावजूद लक्ष्मण ने खेली थी 281 रनों की पारी, भारत को जिताया था हारा हुआ मैच
इस पूरे मामले में सपोर्ट स्टाफ ने अभी कोई अधिक जानकारी नहीं दी है. रोहित के जांघ पर लगी चोट मामूली हुई तो टीम इंडिया के लिए कोई चिंता की बात नहीं होगी, लेकिन चोट गंभीर हुई तो निश्चित तौर पर टीम इंडिया के साथ-साथ रोहित शर्मा के करोड़ों फैंस के लिए ये एक बुरी खबर हो सकती है.
ये भी पढ़ें- NZ vs ENG: न्यूजीलैंड को धूल चटाने के बाद कप्तान मॉर्गन ने इन खिलाड़ियों को बताया चैंपियन, बोले- मैं बहुत खुश हूं
हिटमैन ने अभी हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. गजब के फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की 4 पारियों में 529 रन बनाए थे. इस दौरान रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक दोहरा शतक और दो शतक भी ठोका था.
ये भी पढ़ें- NZ vs ENG: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया, जेम्स विन्स बने मैन ऑफ द मैच
बताते चलें कि भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज 3 नवंबर से शुरू हो रही है. सीरीज का पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. जिसके लिए दोनों टीमें दिल्ली की जहरीले हवा के बीच लगातार अभ्यास कर रही है.
ये भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर को ये नया काम सौंप सकते हैं सौरव गांगुली, मनाने की प्रक्रिया शुरू
टी20 सीरीज का दूसरा मैच 7 नवंबर को राजकोट में और तीसरा मैच 10 नवंबर को नागपुर में खेला जाएगा. टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 14 से 18 नवंबर तक इंदौर में और दूसरा टेस्ट 22 से 26 नवंबर तक कोलकाता खेला जाएगा. कोलकाता में दोनों देशों के बीच पहला दिन रात टेस्ट खेला जाएगा.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो