Advertisment

बांग्लादेश को धूल चटाने के बाद उमेश यादव ने बताया सफलता का राज, चटकाए थे कुल 8 विकेट

उमेश यादव ने मैच के बाद कहा कि उन्होंने गेंद पकड़ने की तकनीक में बदलाव किया, जिससे उन्हें काफी मदद मिली.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
बांग्लादेश को धूल चटाने के बाद उमेश यादव ने बताया सफलता का राज, चटकाए थे कुल 8 विकेट

उमेश यादव (फाइल फोटो)( Photo Credit : getty images)

Advertisment

पिछले कुछ समय से शानदार लय में चल रहे भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने कहा कि उन्होंने गेंद को पकड़ने के तरीके में बदलाव किया जिससे उनकी गेंदबाजी में पैनापन आया और आउटस्विंग को बेहतर करने में मदद मिली. यादव ने भारत के पहले दिन-रात्रि टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ यहां 81 रन देकर आठ विकेट चटकाए जिससे टीम ने रविवार को पारी और 46 रन की जीत दर्ज की. बीसीसीआई टीवी के लिए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के सवाल पर यादव ने कहा, ‘‘ मैंने गेंद पकड़ने के तरीके में बदलाव किया जिससे मुझे काफी मदद मिली.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ पहले मेरी ग्रिप अलग थी जिससे एक-दो गेंद स्विंग करती थी जबकि कुछ गेंद पैर की तरफ से निकल कर बाई के रूप में सीमा रेखा के पार चली जाती थी. उस तरीके में ग्रिप पर नियंत्रण करना मुश्किल था.’’

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान को रौंदने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने कही ये बड़ी बात, बोले- टीम में सुधार की जरूरत

उन्होंने कहा, ‘‘इसके बाद मैंने कोचों से बात की, कई बार हम आपस में भी बात करते हैं फिर मुझे लगा कि जब मैं गेंद को सही तरीके से पकड़ता हूं तो मेरे पास गेंद को नियंत्रित और स्विंग करने का अच्छा मौका होता है. ऐसे में मैं नियमित तौर पर आउटस्विंगर करने में सफल रहा और कुछ गेंद अंदर भी डाल सकता हूं.’’ बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में चार विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने कहा कि कलाई की स्थिति में बदलाव करने से उन्हें कोण बनाने में मदद मिली जिससे खासकर बायें हाथ के बल्लेबाजों के लिए स्थिति मुश्किल हो गयी.

ये भी पढ़ें- Video: जसपाल भट्टी 20 साल पहले ही विधायकों की खरीद-फरोख्त पर कर चुके थे टीवी शो, महाराष्ट्र बवाल के बाद Video Viral

उन्होंने कहा, ‘‘जब आप ज्यादा खेलते हैं तो आप खुद ही अपनी गेंदबाजी के बारे में जानते हैं. आप खुद सोचते हैं कि अपनी गेंदबाजी में क्या नया कर सकते हैं. मैं कलाई की स्थिति के हिसाब से गेंदबाजी के दौरान कोण बनाने में सफल रहा. ऐसे में जब बायें हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ मैं राउंड द विकेट गेंदबाजी कर रहा था तब उनके लिए काफी मुश्किल हो गया.’’

ये भी पढ़ें- विराट कोहली ने रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत के साथ लगाई रेस, फोटो शेयर कर कही ये बात

उन्होंने कहा, ‘‘इससे पहले मेरी गेंद पर बल्ले का किनारा नहीं लगता था. गेंद टप्पा खाकर बाहर निकल जाती थी. जब मैं विकेट के सामने गेंद करता हूं और और गेंद बाहर की तरफ निकलती है तो बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल होता है. ’’ लाल और गुलाबी गेंद के अंतर के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ गुलाबी गेंद लाल गेंद से पूरी तरह अलग है. लाल गेंद सुबह में स्विंग होती है लेकिन इसके साथ ऐसा नहीं होता. जब हमने गेंदबाजी शुरू की तो पता चला कि ये ऐसी गेंद नहीं है जो स्विंग होगी. हमने आपस में बात करके गेंद को तेजी से टप्पा खिलाने पर ध्यान दिया जिसका फायदा मिला.’’ भाषा आनन्द सुधीर सुधीर

Source : Bhasha

Virat Kohli india-vs-bangladesh Ishant Sharma Mohammad Shami Umesh Yadav india vs bangladesh test series Kolkata Test
Advertisment
Advertisment