India vs Bangladesh 1st Match: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 दिसंबर से शुरू हो रही है. सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह केएल राहुल (KL Rahul) टीम की कप्तानी करेंगे. वहीं बांग्लादेश के टेस्ट के कप्तान शाकिब अल हसन चोटिल हो गए हैं. दरअसल वह चटगांव के अहमद चौधरी स्टेडियम में प्रैक्टिस के लिए सुबह गए थे, लेकिन शाकिब वहां से एंबुलेंस के जरिए बाहर आते हुए नजर आए. हालांकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बताया है कि गंभीर मामला नहीं है. पहले मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 पर सबकी नजरें होंगी.
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा की जगह अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की जगह जयदेन उनादकट (Jaydev Unadkat) को मौका मिला है. पहले टेस्ट मुकाबले में जयदेन उनादकट टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा बन सकते हैं.
यह भी पढ़ें: ICC ने पाकिस्तान को दिया तगड़ा झटका, बैन हो सकता है रावलपिंडी में इंटरनेशनल मैच
कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मुकाबला बुधवार (14 दिसंबर) से शुरू होगा. यह मुकाबला चटग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा.
कब और कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 09:30 बजे से शुरू होगा. मैच का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं इसा लाइव स्ट्रीमिंग SonyLIV ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं.
भारत और बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत की संभावित प्लेइंग 11 - केएल राहुल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट, उमेश यादव.
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग 11 - शाकिब अल हसन (कप्तान), नजमुल होसैन, मोमिनुल हक़, यासिर अली, मुश्फिकुर रहीम, लिटन दास, शरीफुल इस्माल, जाकिर हसन, महमूदुल हसन, रजौर रहमान, तस्कीन अहमद.
यह भी पढ़ें: ENG VS PAK: ये बड़ी जीत जिसे हम हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं: Stokes
- भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे से शुरू होगा मुकाबला
- केएल राहुल करेंगी टीम इंडिया की कप्तानी
- पुजारा के साथ शुभमन गिल कर सकते हैं ओपनिंग