टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ अपने इतिहास का पहला डे-नाइट टेस्ट मैच कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान पर खेलेगी. भारतीय क्रिकेट का ये ऐतिहासिक मैच 22 से 26 नवंबर तक गुलाबी गेंद से खेला जाएगा. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस ऐतिहासिक टेस्ट को एक मेगा इवेंट बनाने की तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसके लिए बीसीसीआई देश के कई दिग्गजों को मैच देखने के लिए आमंत्रित भी कर रही है.
ये भी पढ़ें- ISL 6: एटीके ने जमशेदपुर एफसी को 3-1 से हराया, अंकतालिका में मिला पहला स्थान
ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले इस मैच के पहले दिन 50 हजार से ज्यादा दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है. बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘‘ईडन गार्डन में गुलाबी गेंद से होने वाले भारत के पहले दिन-रात्रि टेस्ट के पहले तीन दिन में प्रतिदिन 50,000 से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद है क्योंकि टिकटों की मांग काफी बढ़ गयी है.’’
ये भी पढ़ें- AFG vs WI: लखनऊ के मैदान में मास्क लगाकर उतरे वेस्टइंडीज के खिलाड़ी, प्रदूषण नहीं बल्कि ये थी वजह
कैब अधिकारी ने कहा कि 50 हजार टिकटों में से 17 हजार की बिक्री आनलाइन हुई जबकि बाकी मान्यता प्राप्त सदस्यों के बीच वितरित किये गये. अधिकारी ने कहा, ‘‘पहले तीन दिन के लिये काफी मांग है. बाकी 16,000 टिकटों की 14 नवंबर से काउंटर पर बिक्री होगी. हमें स्टेडियम के भरा होने की उम्मीद है.’’
ये भी पढ़ें- AFG vs WI, 2nd ODI: वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 47 रनों से हराया, सीरीज भी जीती
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय डे-नाइट टेस्ट की शुरुआत साल 2015 में हुई थी. क्रिकेट इतिहास पहला डे-नाइट (पिंक बॉल क्रिकेट) मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच एडिलेड के ओवल मैदान पर खेला था. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 3 विकेट से हरा दिया था.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो