Advertisment

IND vs BAN: बांग्लादेश को धूल चटाने के बाद दीपक चाहर ने बताया अपनी सफलता का राज

चाहर ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का नया रिकार्ड बनाया. उन्होंने श्रीलंका के अजंता मेंडिस का रिकार्ड तोड़ा जिन्होंने 2012 में जिम्बाब्वे के खिलाफ आठ रन देकर छह विकेट लिये थे.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
IND vs BAN: बांग्लादेश को धूल चटाने के बाद दीपक चाहर ने बताया अपनी सफलता का राज

दीपक चाहर( Photo Credit : https://twitter.com/ICC)

Advertisment

चेन्नई की उमस भरी परिस्थितियों में ओस और पसीने से निबटने की सीख दीपक चाहर के काफी काम आयी जिससे वह बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान सात रन देकर छह विकेट लेने का रिकार्डतोड़ कारनामा करने में सफल रहे. चाहर टी20 अंतरराष्ट्रीय में हैट्रिक लेने वाले भारत के पहले पुरुष क्रिकेटर भी हैं. उन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स का नयी गेंद का सफल गेंदबाज माना जाता है.

ये भी पढ़ें- Day-Night Test: ईडन गार्डंस में पहले दिन आ सकते हैं 50 हजार दर्शक, टिकट की बिक्री बढ़ी

फ्रेंचाइजी टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उनका हमेशा विवेकपूर्ण इस्तेमाल किया. राजस्थान के 27 वर्षीय तेज गेंदबाज ने अपने साथी युजवेंद्र चहल के साथ ‘चहल टीवी’ पर कहा, ‘‘चेन्नई में खेलते हुए मैंने सीखा कि किस तरह से ओस और पसीने से निबटना है. अपने हाथों को कैसे साफ रखना है. कई बार मैं सूखी मिट्टी अपने हाथों पर लगाता हूं और फिर गेंद करता हूं.’’

ये भी पढ़ें- ISL 6: एटीके ने जमशेदपुर एफसी को 3-1 से हराया, अंकतालिका में मिला पहला स्थान

चाहर ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का नया रिकार्ड बनाया. उन्होंने श्रीलंका के अजंता मेंडिस का रिकार्ड तोड़ा जिन्होंने 2012 में जिम्बाब्वे के खिलाफ आठ रन देकर छह विकेट लिये थे. भारत की तरफ से इससे पहले का रिकार्ड चहल के नाम पर था. इस लेग स्पिनर ने इंग्लैंड के खिलाफ 2017 में 25 रन देकर छह विकेट हासिल किये थे.

ये भी पढ़ें- AFG vs WI: लखनऊ के मैदान में मास्क लगाकर उतरे वेस्टइंडीज के खिलाड़ी, प्रदूषण नहीं बल्कि ये थी वजह

बीसीसीआई टीवी पर प्रसारित इस साक्षात्कार में चाहर से पूछा गया कि गेंद स्विंग नहीं ले रही थी, ऐसे में उन्होंने क्या रणनीति अपनायी, उन्होंने कहा, ‘‘यहां (वीसीए स्टेडियम) की किनारों की सीमा रेखा काफी बड़ी है और इसलिए हमने बल्लेबाजों को उन स्थानों पर शाट खेलने के लिये मजबूर करने की रणनीति अपनायी थी. मैं अपनी गति में भी विविधता लाना चाहता था क्योंकि ओस के कारण ग्रिप बनाना मुश्किल हो रहा था.’’

ये भी पढ़ें- AFG vs WI, 2nd ODI: वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 47 रनों से हराया, सीरीज भी जीती

इस 27 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि वह 3.2 ओवर में सात रन देकर छह विकेट लेंगे जिसमें हैट्रिक भी शामिल होगी. चाहर ने कहा, ‘‘मुझे बाद में पता चला कि मैंने हैट्रिक पूरी कर ली है क्योंकि पहला विकेट मैंने पिछले ओवर की अंतिम गेंद पर लिया था. यहां तक कि अगर आप घर में हो तो सपने में भी आप यह नहीं सोचोगे कि चार ओवर में आप सात रन देकर छह विकेट लोगे.’’

ये भी पढ़ें- पृथ्वी शॉ ने अपने 20वें जन्मदिन पर शेयर किया ये खास वीडियो, धमाकेदार वापसी का दिया भरोसा

चाहर ने खुशी जतायी कि कप्तान रोहित शर्मा ने उनके ओवर शुरू में खत्म करने के बजाय बीच के ओवरों में उनका अलग तरह से इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा, ‘‘मैं केवल कड़ी मेहनत करना चाहता हूं. ईश्वर की कृपा है जो मैं यहां हूं. आज की रणनीति नयी गेंद से आगे गेंद कराने की थी. मुझे बताया कि मैं सबसे अहम ओवर करूंगा. खुशी है कि टीम प्रबंधन ने मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी.’’

Source : Bhasha

india-vs-bangladesh deepak-chahar India Vs Bangladesh T20 Series Deepak Chahar Video India Vs Bangladesh Schedule india vs bangladesh test series India Vs Bangladesh T20 Deepak Chahar Hat trick
Advertisment
Advertisment