India vs Bangladesh: टीम इंडिया (Team India) इस समय बांग्लादेश दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेला जाएगा. वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रविवार (4 दिसंबर) को मीरपुर में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने आखिरी बार साल 2015 में वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश दौरे पर गई थी. भारत को बांग्लादेश ने सीरीज में 2-1 से हराया था. ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया अपने पिछले हार का हिसाब बराबर करना चाहेगी. इसके लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने खास प्लान भी तैयार किया है. इस सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) की भी वापसी हो रही है.
रोहित ने शनिवार को मैच से पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हमेशा की तरह यह एक रोमांचक सीरीज होगी. बांग्लादेश एक चुनौतीपूर्ण टीम है और हमें उन्हें हराने के लिए अपना बेस्ट खेल दिखाना होगा. हम उनके घर में खेल रहे हैं और हम खेल के हर विभाग बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में उनसे चुनौती मिलने की उम्मीद करेंगे.'
यह भी पढ़ें: IPL 2023: पिछले सीजन इस खिलाड़ी ने जड़े थे सबसे ज्यादा फिफ्टी, इस बार टीम को बनाएगा विजेता!
भारतीय कप्तान ने कहा, 'हम केवल सीरीज जीतने के बारे में नहीं सोच रहे हैं. हम एक बार में एक मैच के बारे में ही सोचेंगे और उसके बाद ही दूसरे और तीसरे मैच के बारे में सोचेंगे. कई बार ज्यादा दूर के बारे में सोचना मददगार नहीं रहता.'
पिछले कुछ वर्षों में बांग्लादेश ने भारतीय टीम को कड़ी चुनौती दी है. हाल में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला खेलने को मिला था. एडिलेड में बारिश से प्रभावित वाले मुकाबले में बांग्लादेश पांच रन से ही जीत से दूर रह गया था. रोहित भी जानते है कि बांग्लादेश से टीम इंडिया को कड़ी टक्कर मिलने वाली है. उन्होंने कहा, 'पिछले कुछ सालों में मुकाबले रोमांचक रहे हैं. पिछले सात-आठ सालों में बांग्लादेश एक मुश्किल टीम बन गयी है और उनके खिलाफ जीतना आसान नहीं रहा है.'
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023: एशिया कप की मेजबानी को लेकर पीसीबी ने फिर दी भारत को चेतावनी
बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड:
भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल , वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल.
बांग्लादेश की टीम का स्क्वाड:
बांग्लादेश की वनडे टीम: नजमुल हुसैन शांति, तमीम इक़बाल (कप्तान) यासिर अली, आसिफ हुसैन, महामुद्दुलाह रियाद, मेहदी हसन, शाकिब अल हसन, अनामुल हक़ (विकेटकीपर), लिटन दास (विकेटकीपर), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), नुरुल हसन (विकेटकीपर), इबादत हुसैन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, नासम अहमद, तस्कीन अहमद.