अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सात साल पहले टेस्ट के पांरपरिक प्रारूप में दिलचस्पी बढ़ाने के लिये गुलाबी गेंद क्रिकेट को खेलने की अनुमति दी थी लेकिन भारत शुक्रवार से ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश के खिलाफ पदार्पण दिन-रात्रि टेस्ट खेलेगा. अभी तक 11 दिन-रात्रि टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसकी शुरूआत 2015 में एडीलेड ओवल में 27 नवंबर से एक दिसंबर के बीच आस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड मैच से हुई थी जिसमें मेजबान टीम ने तीन विकेट से जीत हासिल की थी.
ये भी पढ़ें- सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: शिखर धवन का फ्लॉप शो जारी, दिल्ली ने महाराष्ट्र को हराया
वहीं पिछला दिन-रात्रि टेस्ट साल के शुरू में 24 से 28 जनवरी तक ब्रिस्बेन के गाबा में खेला गया जिसमें उसने श्रीलंका को पारी और 40 रन से धोया था. पाकिस्तान ने 2016 में 13 से 17 अक्टूबर तक दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में वेस्टइंडीज की मेजबानी की थी और 56 रन से जीत दर्ज की थी. इसी वर्ष अगले महीने 24 से 28 नवंबर तक आस्ट्रेलिया ने एडीलेड ओवल में ही दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराया था. फिर आस्ट्रेलियाई टीम ब्रिस्बेन के गाबा में पाकिस्तान को 15 से 19 दिसंबर तक हुए मैच में 39 रन से पराजित करने में सफल रही थी.
ये भी पढ़ें- ISSF Shooting: मनु भाकर ने ISSF विश्व कप फाइनल में जीता स्वर्ण पदक, 6ठें स्थान पर रहीं यशस्विनी सिंह
वर्ष 2017 में चार दिन-रात्रि मैच खेले गये. इंग्लैंड ने 17 से 21 अगस्त तक एजबेस्टन क्रिकेट मैदान पर खेले गये मैच में वेस्टइंडीज को पारी और 209 से मात दी थी. दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में छह से 10 अक्टूबर तक हुए मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान पर 68 रन से जीत प्राप्त की थी. आस्ट्रेलिया ने एडिलेड ओवल में इंग्लैंड को 120 रन से मात दी थी.
ये भी पढ़ें- NZ vs ENG: पहले दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर बनाए 241 रन
साल के अंतिम दिन-रात्रि टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे पर पारी और 102 रन से जीत हासिल की थी. हालांकि 2018 में दो ही दिन-रात्रि टेस्ट खेले गये जिसमें न्यूजीलैंड ने मेहमान इंग्लैंड को पारी और 49 रन से हराया. वहीं साल के दूसरे गुलाबी गेंद के टेस्ट में श्रीलंका ने मेजबान वेस्टइंडीज पर चार विकेट से जीत दर्ज की.
Source : Bhasha