कप्तान प्रियम गर्ग के 97 गेंद में लगाए गए शानदार शतक की मदद से भारत की अंडर 19 टीम ने बांग्लादेश अंडर 19 टीम को युवा एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में 35 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. गर्ग 100 रन बनाकर नाबाद रहे जिसमें सात चौके और चार छक्के शामिल थे. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 265 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें- कल अपने वनडे करियर का आखिरी मैच खेलेंगे लसिथ मलिंगा, बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका टीम में हुए जबरदस्त बदलाव
गर्ग के अलावा बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने 90 गेंद में 63 रनों की अहम पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया. तिलक वर्मा ने 23 और प्रज्ञनेश कंपिलेश्वर ने भी 23 रनों की पारी खेली. ध्रुव जुरेल ने 34 रन बनाये. बाद में बायें हाथ के स्पिनर शुभांग हेगड़े ने 59 रन देकर तीन और मध्यम तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने 16 रन देकर चार विकेट चटकाए.
ये भी पढ़ें- तो क्या अब बर्बादी की राहों पर चल रही है टीम इंडिया, जानें क्या बोले बीसीसीआई के अधिकारी
266 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की अंडर 19 टीम 47.1 ओवर में 229 रन पर ऑल आउट हो गई. कप्तान अकबर अली ने 56, शमीम हुसैन ने 46 और सलामी बल्लेबाज तंजीद हसन ने 44 रन बनाए. पहले मैच में भारतीय टीम ने मेजबान इंग्लैंड अंडर 19 टीम को पांच विकेट से हराया था. भारत का अगला मैच शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ ही खेला जाएगा.
Source : भाषा