हॉकी की भारी गेंद जैसी लगती है गुलाबी गेंद, फील्डिंग में चुनौती के लिये तैयार: विराट कोहली

विराट ने बताया कि वे फील्डिंग सत्र में हैरान रह गए क्योंकि स्लिप में गेंद इतनी जोर से लगी जैसे हॉकी की भारी गेंद हो.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
हॉकी की भारी गेंद जैसी लगती है गुलाबी गेंद, फील्डिंग में चुनौती के लिये तैयार: विराट कोहली

डे-नाइट टेस्ट में इस्तेमाल होने वाली गुलाबी गेंद( Photo Credit : getty images)

Advertisment

भारतीय कप्तान विराट कोहली को गुलाबी गेंद ‘हाकी की भारी गेंद’ जैसी लगती है और उनका मानना है कि इसके वजन, कठोरता और रंग के कारण फील्डिंग करना चुनौतीपूर्ण होगा. कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ ऐतिहासिक पहले दिन रात के टेस्ट से पूर्व कहा, ‘‘मैं फील्डिंग सत्र में हैरान रह गया. स्लिप में गेंद इतनी जोर से लगी जैसे हाकी की भारी गेंद हो. वैसी सिंथेटिक गेंदों की तरह जिनसे हम बचपन में खेलते थे.’’

ये भी पढ़ें- भारत और बांग्लादेश खेलेंगे इतिहास का 12वां डे-नाइट टेस्ट मैच, यहां देखें सभी आंकड़ें

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा इसलिये है क्योंकि गेंद में अतिरिक्त चमक है. यह अधिक कठोर है. यही वजह है कि भारी लगती है. थ्रो में भी अधिक मेहनत करनी होती है.’ कोहली ने कहा, ‘‘दिन के समय ऊंचे कैच लपकना मुश्किल होगा. लाल या सफेद गेंद से पता चल जाता है कि गेंद आप तक कब पहुंचेगी लेकिन गुलाबी गेंद में यह पकड़ पाना मुश्किल है.’’

ये भी पढ़ें- सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: शिखर धवन का फ्लॉप शो जारी, दिल्ली ने महाराष्ट्र को हराया

उन्होंने कहा, ‘‘फील्डिंग सत्र काफी चुनौतीपूर्ण रहे. लोग हैरान रह जायेंगे कि गुलाबी गेंद कितनी चुनौतीपूर्ण होती है.’’ ढलते सूरज की रोशनी में गुलाबी गेंद को खेलना सबसे बड़ी चुनौती माना जा रहा है. कोहली ने कहा ,‘‘ दृश्यता कम होने और रंग को पकड़ने में परेशानी होने से चुनौती और कठिन हो जायेगी. हमने कल अभ्यास किया तो भी ऐसा महसूस हुआ.’’

Source : Bhasha

india-vs-bangladesh IND vs BAN india vs bangladesh test series pink ball test india bangladesh day night test India Vs Bangladesh kolkata test
Advertisment
Advertisment
Advertisment