IND vs BAN : 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया, जानें कब-कहां और कितने बजे से देख सकेंगे मैच

IND vs BAN Warm Up Match : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने अभियान को शुरू करने से पहले टीम इंडिया 1 जून को वॉर्म अप मैच खेलेगी. आइए आपको इस मैच से जुड़ी अहम जानकारी बताते हैं...

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs BAN

IND vs BAN ( Photo Credit : Social Media)

IND vs BAN Warm Up Match : IPL 2024 खत्म हो चुका है. अब सभी की नजरें पूरी तरह से आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 पर टिकी हुई हैं. अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जाने वाले इस इवेंट में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के साथ खेलने वाली है. लेकिन, इस आगाज से पहले रोहित शर्मा एंड कंपनी 1 जून को बांग्लादेश से भिड़ेगी. जी हां, आईपीएल खत्म होने के बाद अब आपको 1 जून को भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेला जाने वाला वॉर्म अप मैच देखने को मिलेगा...

Advertisment

1 जून को बांग्लादेश से भिड़ेगी टीम इंडिया

रोमांचक IPL 2024 के बाद अब 1 जून को भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच वॉर्म अप मैच न्यूयॉर्क के नासाओ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मैच 1 जून को खेला जाएगा. आपको बता दें, इस मैदान पर ये पहला मुकाबला है. यह मैच गुरुवार को भारतीय समय के अनुसार सुबह साढ़े 8 बजे शुरू होगा. पहली बार इस स्टेडियम के दरवाजे फैंस के लिए खुलेंगे। जिसके लिए टिकट की बिक्री उसी दिन होगी.

कहां देख सकते हैं भारत बनाम बांग्लादेश वॉर्म अप मैच?

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सभी मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखने को मिलेंगे. ऐसे में 1 जून को भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला मैच भी आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी.

विराट कोहली मिस कर सकते हैं वॉर्मअप मैच

रिपोर्ट्स के हवाले से विराट कोहली को लेकर जानकारी सामने आ रही है कि उन्होंने BCCI से ब्रेक मांगा है और बोर्ड ने उनकी इस रिक्वेस्ट को मान लिया. नतीजन, वह 1 जून को बांग्लादेश के साथ होने वाले प्रैक्टिस मैच को मिस कर सकते हैं. जबकि, रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम अमेरिका पहुंचकर तैयारियां शुरू कर चुकी है.

T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया – रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज.

ये भी पढ़ें : Jay Shah : जय शाह का बड़ा ऐलान, पर्दे के पीछे वाले हीरोज पर होगी पैसों की बारिश, मिलेंगे 25-25 लाख

Source : Sports Desk

T20 WORLD CUP 2024 IND vs BAN IPL 2024 भारत बनाम बांग्लादेश t20 world cup 2024 news in hindi cricket news in hindi sports news in hindi ipl टी20 वर्ल्ड कप 2024 indian premier league
Advertisment