ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ अगले हफ्ते शुरू होने वाले पहले टेस्ट में पारी का आगाज करने के लिए लोकेश राहुल (Lokesh Rahul) प्रबल दावेदारों में से एक हैं लेकिन सहायक कोच संजय बांगड़ (Sanjay Bangar) उनके आउट होने के तरीकों से खुश नहीं है. लोकेश राहुल (Lokesh Rahul) एकमात्र बल्लेबाज रहे जो यहां 4 दिवसीय दौरे मैच में दूसरे दिन भारत के लिए अहम पारी नहीं खेल सके जिसमें टीम 358 रन पर ऑलआउट हुई थी. लोकेश राहुल (Lokesh Rahul) खेल के पहले घंटे के अंदर खराब शॉट खेलते हुए मिड ऑफ पर लपके गए.
विराट कोहली (Virat Kohli) और पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) सहित 5 भारतीय बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े जिससे बांगड़ ने इस मैच को संतोषजनक करार किया. बांगड़ ने कहा कि लोकेश राहुल (Lokesh Rahul) अब इतना अनुभवहीन खिलाड़ी नहीं रह गए हैं और उन्हें और अधिक जिम्मेदारी से खेलना चाहिए.
बांगड़ ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘वह (लोकेश राहुल (Lokesh Rahul)) पूरी तरह अच्छे दिख रहे हैं. सिर्फ इतना है कि वह अलग-अलग तरीके से आउट हो रहे हैं. आज भी गेंद काफी दूर थी जब इसे अपने शरीर से दूर खेलने का प्रयास करते हुए लोकेश राहुल (Lokesh Rahul) अपना विकेट गंवा बैठे. वह फॉर्म से केवल एक अच्छी पारी दूर हैं.’
और पढ़ें: IND vs CAXI: अभ्यास मैच के दूसरे विराट कोहली-पृथ्वी शॉ ने दिखाया दम, राहुल का फ्लॉप शो बरकरार
उन्होंने कहा, ‘हम उनकी काबिलियत जानते हैं और अगर वह इसे अच्छे प्रदर्शन में तब्दील करते हैं तो यह टीम के लिए अहम रहेगा. वह अब इतना युवा खिलाड़ी नहीं रह गए हैं और वह यहां अपने दूसरे दौरे पर हैं. वह 30 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और उनके ऊपर जिम्मेदारी भी है. हम उन्हें इस जिम्मेदारी से खेलने की उम्मीद करेंगे कि वह टीम के लिए अपनी भूमिका अदा करें.’
कोच ने स्पष्ट किया कि 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू हो रहे पहले टेस्ट में बल्लेबाजी के लिए सलामी जोड़ी तथा छठे नंबर के स्थान के लिए दावेदारी पेश कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि दूसरी पारी से बल्लेबाजी क्रम का संयोजन तय करने में मदद मिलेगी जिसमें शुरुआती और छठे स्थान के लिए लोकेश राहुल (Lokesh Rahul), मुरली विजय, रोहित शर्मा और हनुमा विहारी दौड़ में होंगे.
और पढ़ें: Deaf Cricket World Cup 2018 : द. अफ्रीका को हराकर फाइनल में भारत, श्रीलंका से होगी भिड़ंत
बांगड़ ने कहा, ‘मैं कहूंगा कि अभी कुछ स्थान लिए जा सकते हैं. हम बारीकी से निगाह लगाए होंगे कि दूसरी पारी कैसी रहती है और इसमें कुछ बल्लेबाज कैसे बल्लेबाजी करते हैं विशेषकर मुरली विजय और मध्यक्रम बल्लेबाज.’
उन्होंने कहा, ‘हम शुरुआती स्थान और छठे नंबर के स्थान के लिए खिलाड़ी चाहते हैं. अभी तक हमने इन स्थानों पर फैसला नहीं किया है.’
और पढ़ें: IND vs AUS: अगर भारत के खिलाफ जीत चाहिए तो स्लेजिंग एकमात्र सहारा- माइकल क्लार्क
बांगड़ ने कहा कि दूसरे दिन का खेल संतोषजनक रहा जिसमें ज्यादातर बल्लेबाजों ने अच्छी पारियां खेलीं, हालांकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के कम अनुभवी गेंदबाजों का सामना किया.
Source : News Nation Bureau